बुढ़ी गंडक नदी में डूबने से अधेर व्यक्ति की हुई मौत, शव बरामद, परिजनों में मचा कोहराम

 

मृतक की पहचान बीदुलिया निवासी ब्रह्मदेव साहनी का पुत्र 60 वर्षीय सत्यनारायण साहनी के रूप में किया गया है

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर में शुक्रवार की दोपहर गोडावणपुर थाना क्षेत्र के मेघौल पंचायत की स्थिति बिधूलिया बुढ़ी गंडक घाट पर नहाने के क्रम में डूबने से एक अधेड़ की मौत हो गई मृतक की पहचान बीदुलिया निवासी ब्रह्मदेव साहनी का पुत्र 60 वर्षीय सत्यनारायण साहनी के रूप में किया गया है मौत की जानकारी मिलते ही स्वजनों में कोहराम मच गया स्थानीय मुखिया पुरुषोत्तम सिंह ने घटना का पुष्टि किया है

Midlle News Content

मृतक के स्वजनों ने बताया कि 60 वर्षीय सत्यनारायण साहनी शुक्रवार दोपहर करीब 11:00 अपने घर में यह कहकर नदी नहाने के लिए गया था कि जाता हूं नदी में स्नान करके वापस लौटूंगा तब खाना खाऊंगा काफी देर तक जब सत्यनारायण घर वापस नहीं लौटा तो सज्जनों की चिंता बढ़ गई और लोग उसको ढूंढने नदी की ओर निकल पड़े नदी किनारे के लोगों ने बताया कि सत्यनारायण को नदी में नहाते देखा गया था काफी आस-पास खोजबीन किया गया जब सत्यनारायण का कुछ भी पता नहीं चला तो स्थानीय गोताखोर के द्वारा नदी में उसकी खोजबीन शुरू की गई

तकरीबन 2 घंटे के करीब के करीब 3:00 बजे बुधी गंडक नदी से स्थानीय गोताखोरों द्वारा सबको बाहर निकल गया सब निकलते ही सैकड़ो की भीड़ नदी तट पर जमा हो गया और सज्जनों में कोहराम मच गया घटना की सूचना सज्जनों द्वारा स्थानीय पुलिस को दिया गया जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे तथा सबको अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदा अस्पताल बेगूसराय भेज दिया

ग्रामीणों ने बताया कि मृतक मूलताबकरी प्रखंड के परिहार गांव का रहने वाला था जो शादी के पश्चात अपने ससुराल विदुरिया में घर जमाई बस गया था और यहां खुदाबनपुर बाजार में घड़ी साज का काम करता था और अपना जीव को पार्जन करता था 3 वर्ष पूर्व ही सत्यनारायण की पत्नी मंजू देवी बीमारी के वजह से इस दुनिया से चल बसी थी मृतक अपने पूछे एक पुत्र सौरभ कुमार तथा पांच पुत्री उषा कुमारी पूसा कुमारी माला कुमारी रक्षाकुमारी आशा कुमारी को छोड़ गया है मृतक निहाल गरीब था जिसके अब इस दुनिया में नहीं रहने से सर्जनों के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है।

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -