बूढी गंडक नदी में स्नान के दौरान पांच लड़कियां डूबी,तीन को ग्रामीणों ने बचाया,दो लापता,खोजबीन जारी

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के खोदावंद पुर थाना क्षेत्र के दौलतपुर पंचायत अंतर्गत मोहनपुर गांव स्थित बुढ़ी गंडक नदी में शुक्रवार की दोपहर स्नान के क्रम में दो बालिका डूब गई । जो अबतक लापता है। बताते चले कि मोहनपुर गांव की पांच लड़कियां दोपहर में बूढ़ी गंडक नदी नहाने गयी थी । नहाने के क्रम में पैर फिसल कर गहरे पानी मे चली गयी ।

Midlle News Content

गहरे पानी मे चले जाने से पांचों लड़कियां डूबने लगी। स्थानीय लोगो की मदद से नदी में डूब रही तीन बालिकाओं को बचा लिया । जबकि दो बालिका अबतक लापता हैं । लापता लड़की मोहनपुर गांव निवासी स्व.दिलीप राय की 17 वर्षीय पुत्री अंजुला कुमारी तथा दूसरी लड़की मोहनपुर गांव वार्ड नं.एक के निवासी लालो राय की नतनी व सहरसा जिला के बनगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत मुरली बसंतपुर गांव निवासी अनिल राय की पुत्री अंशु कुमारी है। नदी में दो लड़की की डूबने की खबर जंगल मे आग की तरह फैल गयी ।

और देखते ही देखते घटना स्थल पर सैकड़ो लोगो की भीड़ जमा हो गयी । सूचना पाकर पहुंचे अंचल अधिकारी अमरनाथ चौधरी, बीडीओ नवनीत नमन , स्थानीय मुखिया उमा कुमार चौधरी , व्यपार मंडल अध्यक्ष भारत भूषण , ग्रामीण लाल बाबू राय सहित अनेक लोगो ने स्थानीय मछुआरों की मदद से नदी में लापता दोनो लड़की के खोजबीन का प्रयास किया लेकिन कुछ भी पता नही चला । तब जाकर सीओ अमरनाथ चौधरी ने एनडीआरएफ की टीम को जानकारी देते हुए खोदावंदपुर बुलाया है । अब शनिवार की सुबह एनडीआरएफ के टीम आने पर नदी में लापता लड़की के खोजबीन का काम किया जाएगा । इधर दो लड़की के नदी में डूबकर लापता होने को लेकर स्वजनों में कोहराम मचा है । पूरे गांव में उदासी का आलम है । अनहोनी की असंका को लेकर लापता लड़की के स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है ।

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार गौतम की रिपोर्ट 

- Sponsored -

- Sponsored -