बिहार में एक और पुल चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट, किशनगंज में निर्माणाधीन पुल का धंसा पाया

डीएनबी भारत डेस्क

Midlle News Content

ऐसा लग रहा है मानो बिहार में आजकल निर्माणाधीन पुलों के गिरने का एक रिवाज सा हो गया। बेगूसराय में गंडक नदी पर नवनिर्मित एक पुल के गिरने, निर्माणाधीन खगड़िया सुलतानगंज अगुवानी पुल के गिरने के बाद अब बिहार में एक और पुल गिर गया। यह पुल है किशनगंज जिला अंतर्गत मैची नदी पर बन रहा पुल। बताया जा रहा है कि मैची नदी पर बन रहे पुल का एक पाया धंस गया है।

यह पुल किशनगंज जिले के ठाकुरगंज एनएच 327ई के मैची नदी पर गोरी के पास बन रही है। स्थानीय लोगों ने कहा कि अभी तो पुल चालू भी नहीं हुआ है उससे पहले ही पुल धंस गया। बनने से पहले ही पुल टूट गया जिससे भ्रष्टाचार की झलक नजर आ रही है। लोगों का कहना है कि अब ये देखना होगा कि सरकार कंपनी पर किस तरीके का कार्रवाई करती है कब तक होती है।

- Sponsored -

- Sponsored -