बीपीएससी पेपर लीक के पांच आरोपी गिरफ्तार, यहां से किए गए गिरफ्तार
बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा मार्च में आयोजित शिक्षक परीक्षा टीआरई 3 पेपर पेपर लीक मामले में इओयू को बड़ी सफलता मिली है। इओयू की टीम ने पेपर लीक के 5 मास्टरमाइंड को धर दबोचा है। सभी को उज्जैन से गिरफ्तार किया गया है। इओयू की टीम ने आरोपियों को 18 अप्रैल को गिरफ्तार किया था और सभी आरोपियों को कोर्ट में 19 अप्रैल को पेश किया गया जहां से ट्रांजिट रिमांड मिलने के बाद टीम सभी को लेकर 20 अप्रैल को पटना के रवाना हो गई है।
मामले में जानकारी प्राप्त हुई है कि सभी आरोपी भोपाल से उज्जैन के रास्ते इंदौर जा रहे थे तभी उन्हें गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों में एक महिला भी है जबकि चार अन्य पुरुषों की पहचान प्रदीप कुमार, बल्ली उर्फ़ संदीप कुमार, डॉ शिव कुमार उर्फ़ बिट्टू और तेज प्रकाश के रूप में की गई।
बता दें कि विगत 15 मार्च को बीपीएससी ने शिक्षक भर्ती परीक्षा टीआरई 3 दोनों पालियों में आयोजित की थी जिसमें पेपर लीक हुआ था। पुलिस और इओयू की टीम ने एक दिन पहले हजारीबाग से होटलों में करीब 100 परीक्षार्थियों को प्रश्नोत्तर के साथ गिरफ्तार किया गया था। पेपर लीक मामले की पुष्टि होने के बाद बीपीएससी ने 20 मार्च को परीक्षा रद्द करने की घोषणा कर दी थी। हालांकि बीपीएससी ने एक बार फिर परीक्षा जून में आयोजित करने की सूचना जारी कर दी है।