लखीसराय में रेड क्रॉस सोसायटी के द्वारा आदिवासी बहुल गांव में कंबल वितरण, प्राथमिक चिकित्सा के बारे में भी दी गई जानकारी

0

डीएनबी भारत डेस्क

लखीसराय जिलांतर्गत भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी के द्वारा जिला के चानन प्रखंड स्थित आदिवासी बहुल कछुआ गांव में कंबल वितरण की गई। सोसाइटी के द्वारा करीब 100 परिवारों के बीच कंबल वितरित की गई। कंबल वितरण कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता प्रमोद शर्मा का अहम योगदान रहा। कंबल वितरण समारोह के दौरान भारती प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षक अरविंद कुमार ने रेड क्रॉस सोसायटी के बारे में विस्तार से बताया।

Midlle News Content

मौके पर रेड क्रॉस सोसायटी के राज्य प्रतिनिधि डॉ रामानुज प्रसाद सिंह ने लोगों को किसी आकस्मिक दुर्घटना या किसी आकस्मिक परिस्थिति से निपटने का गुर बताया। कार्यक्रम संचालन प्रमोद शर्मा ने किया। वहीं कार्यक्रम के दौरान वाइस चेयरमैन अरविंद कुमार, सचिव मनोरंजन कुमार, लाभुक सुधीर कोड़ा, जगदीश कोड़ा, बिंदिया देवी, कबूतरी देवी, कल्लू कोड़ा समेत अन्य उपस्थित थे।

लखीसराय से सरफराज आलम 

- Sponsored -

- Sponsored -