बरौनी जंक्शन पर खड़ी गंगासागर एक्सप्रेस ट्रेन से 185 पीस विदेशी शराब बरामद

DNB Bharat

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय – बेखौफ शातिर शराब कारोबारियों के द्वारा लगातार ट्रेन के माध्यम से अवैध शराब तस्करी का कार्य रूकने का नाम नहीं ले रही है। जबकि बरौनी जंक्शन पर आरपीएफ एवं जीआरपी के आलावे रेलवे की गोपनीय सीआईबी पुलिस की तैनाती है बावजूद प्रतिदिन झारखंड, यूपी, आसाम, बंगाल एवं कलकत्ता की ओर से आने वाली सभी एक्सप्रेस एवं मेल ट्रेन से देशी एवं विदेशी शराब बड़ी मात्रा में बरामदगी की जा रही है। कुछ मामलों को छोड़ दें तो एक्का दुक्का गिरफ्तारी एवं लावारिस हालत में शराब बरामदगी के आलावे रेलवे पुलिस इस अवैध शराब कारोबार पर पाबंदी लगाने में असफल रही है।

बताते चलें कि बुधवार 28 सितंबर की अहले सुबह बरौनी जंक्शन पर अंचल रेल निरिक्षक राम प्रबोध यादव के नेतृत्व एवं एएलटीएफ 3 की संयुक्त कार्रवाई में बरौनी जंक्शन पर खड़ी ट्रेन संख्या 13185 गंगासागर एक्सप्रेस ट्रेन में सघन चेकिंग के दौरान साधारण बोगी से लावारिस हालत में 23 बोतल 750 एमएल एवं 162 एमएल 180 एमएल टेट्रा पैक बरामद किया है।

Share This Article