बियाडा के मनमानी एवं पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किये जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने 4 घंटा तक किया अवध तिरहुत मुख्य सड़क जाम

बरौनी थाना क्षेत्र में असुरारी स्कूल चौक के समीप की घटना, बीयाडा के अधिकारी, पुलिस व प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों के साथ जमकर हुई नोंक-झोंक, राहगीरों पर भी बरसा रोड़ा - पत्थर और लाठी डंडे।

बरौनी थाना क्षेत्र में असुरारी स्कूल चौक के समीप की घटना, बीयाडा के अधिकारी, पुलिस व प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों के साथ जमकर हुई नोंक-झोंक, राहगीरों पर भी बरसा रोड़ा – पत्थर और लाठी डंडे।

डीएनबी भारत डेस्क 

अनुमंडल दण्डाधिकारी सदर अनुमंडल बेगूसराय रामानुज प्रसाद सिंह के निर्देश पर प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों ने उप महाप्रबंधक बीयाडा बेगूसराय क्लस्टर के साथ बरौनी अंचल क्षेत्र अन्तर्गत औद्योगिक नगरी असुरारी में बीयाडा की अतिक्रमित भू खण्डों को खाली कराने शनिवार को असुरारी विद्यालय के समीप पहुंची।

वहीं इस संबंध में जानकारी देते हुए पीड़ित परिवारों ने बताया कि जहां बीयाडा के अधिकारी, प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी ने जेसीबी के मदद से सड़क एवं बीयाडा के भू खण्ड किनारे अवस्थित झोपड़ी को उखाड़ फेंकना शुरू कर दिया ‌‌‌‌‌तथा समानों को तहस-नहस करने लगा। पीड़ित परिवार द्वारा जब इसका विरोध किया गया। तो उन्होंने बल का प्रयोग करते हुए सोए हुए बच्चों, महिलाओं तथा पुरुषों पर लाठी-डंडे बरसाने शुरू कर दिए।

जिसमें पीड़ीत परिवार के लूचो सिंह का पुत्र सोए हुए बच्चा नीरज कुमार गम्भीर रूप से चोटील होकर बेहोश हो गया। जिसे स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए स्थानीय अस्पतालों में लाया जहां से बेहतर इलाज के लिए परिजन बच्चे को बेगूसराय ले गया। वहीं दूसरी तरफ प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के दौरान स्थानीय लोगों ने पहले पुलिस बलों पर रोड़ा बरसाया। जिसपर बचाव में लाठी डंडे से लोगों को अलग किया गया है। इसी बीच एक बच्चे को चोट लगी है जिसे इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया है।

Midlle News Content

आक्रोशित लोगों ने अवध तिरहुत सड़क को असुरारी विद्यालय के समीप सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे। जिसमें कई राहगीरों को भी चोटें आई है। वहीं पीड़ित परिवार के सदस्य जनार्दन सिंह, सदानंद सिंह, दयानन्द सिंह ने बताया कि सदर एसडीओ ने बीयाडा के अतिक्रमित भू खण्डों को खाली कराने का निर्देश दिया है। पर बीयाडा के अधिकारी, पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने मनमाने तरीके से जेसीबी मशीन लगाकर हमारे घरों को उजाड़ फेंक दिया। तथा हमारे परिवार के सभी सदस्यों को बेरहमी से पीटने लगे।

वहीं बीयाडा बेगूसराय क्लस्टर के डीजीएम राजीव कुमार, एरिया मैनेजर धीरज कुमार, मैनेजर शिवनाथ ने बताया कि सबों को पहले से कई बार सूचना दिया। कारवाई होने की बात कही जा चुकी है। जिला प्रशासन के द्वारा भी विगत 23 मई को नोटिस भेजकर भू खण्डों को खाली कराने का निर्देश दिया गया था। जिस आलोक में शनिवार को जिला प्रशासन की टीम उक्त भू खण्डों को खाली करा रही थी तभी हो हंगामा खड़ा कर भगदड़ मचाने का प्रयास किया गया। जिसे स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के सुझबुझ से एक बड़ी घटना को घटने से टाली गई।

वहीं घटना की सूचना पाते ही मुख्य पार्षद नगर परिषद बीहट बबीता देवी, स्थानीय वार्ड पार्षद अशोक सिंह, विद्यालय प्रधान अनिल कुमार राय, अंचल अधिकारी बरौनी सुजीत सुमन, थानाध्यक्ष बरौनी रजनीश कुमार, बज्र दल प्रभारी आरबी चौधरी, एसआई रिफाइनरी ओपी अरविंद कुमार सिंह, राजद प्रखण्ड अध्यक्ष बरौनी हरिनंदन कुमार, हीरालाल सिंह, जयजयराम सिंह, विकास कुमार साह, रामानन्द सिंह, केदार सिंह, बिनोद कुमार ने बीयाडा बेगूसराय क्लस्टर के डीजीएम राजीव कुमार, एरिया मैनेजर धीरज कुमार, मैनेजर शिवनाथ, पीड़ित परिवार के सदस्य जनार्दन सिंह, सदानंद सिंह, दयानन्द सिंह सहित अन्य के बीच समझौता कराने का प्रयास किया।

इस दौरान बीयाडा के अधिकारी, पुलिस व प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों के साथ जमकर नोंक-झोंक हुई। मौके पर एसआई धीरज कुमार, शशिभूषण सिंह, एएसआई महेंद्र नाथ सिंह, दीनानाथ कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी अंचल अधिकारी बरौनी सुजीत सुमन एवं थानाध्यक्ष बरौनी रजनीश कुमार के नेतृत्व में भीड़ एवं आक्रोशित लोगों नियंत्रित करने तथा राहगीरों को सकुशल घटनास्थल पर से निकालने का काम कर रहे थे।

बताया जाता है कि आक्रोशित लोगों ने असुरारी स्कूल चौक के समीप दिन के करीब 12 बजे से ही अवध तिरहुत सड़क पर बांस बल्ला लगाकर यातायात व्यवस्था को पूरी तरह से ठप कर दिया गया था। वहीं सदर एसडीएम बेगूसराय ने इस संबंध में पत्र जारी कर राजस्व पदाधिकारी बरौनी धीरज कुमार को दंडाधिकारी के रूप में तैनात किया है तथा सीओ बरौनी सुजीत सुमन एवं थानाध्यक्ष रिफाइनरी ओपी को वरीय प्रभारी नामित किया है।

जारी पत्र में निर्देश देते हुए कहा गया है कि 27, 29,30 एवं 31मई तक बीयाडा के अतिक्रमित भू खण्डों को खाली कराया जाए। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि 23 मई को नोटिस भेजा गया तथा 24 मई को बीयाडा के अधिकारी, पुलिस व प्रशासन का प्रतिक्षा किया। पर कोई नहीं आए और अचानक से ख़ाली करना शुरू कर दिया। जबकि अधिकारी ने 27 से 31 मई तक समय दिया है। जिस सवाल पर अधिकारी ज़बाब देने में निरुत्तर रह गए।

जिससे ग्रामीणों में और आक्रोश बढ़ गया। फिर लोगों पर लाठीचार्ज करना शुरू कर दिया है जिसमें नीरज कुमार गम्भीर रूप से घायल हो गया है। जिसका स्थिति दयनीय है। वहीं घटना के बाद पुलिस प्रशासन एवं प्रशासनिक अधिकारियों का स्थानीय लोग जमकर विरोध प्रदर्शन करने लगे। इसी के साथ सड़क को पूरी तरह से जाम कर दिया।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धर्मवीर कुमार 

- Sponsored -

- Sponsored -