बिजली के शार्ट सर्किट से मोहनिया थाने के कैंपस में लगी भीषण आग,कई कांडो में जब्त बाइक धू धू कर जली

 

डीएनबी भारत डेस्क

कैमुर जिले के मोहनिया थाने में रविवार को देर शाम बिजली के शार्ट सर्किट से लगी अचानक आग काफी फैल गई जिससे मलखाना में अलग अलग कांडो में जब्त बाइक सहित कई अन्य वाहन भी जल गए।

Midlle News Content

स्थानीय निवासी राजेश केशरी ने जानकारी देते हुए बताया कि बिजली के शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई देखते देखते आग की लपटों ने थाने परिसर में खड़ी कई वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया।

फायर बिग्रेड मोहनिया के कुंदन कुमार ने जानकारी देते हुए कहां की थाना परिसर में जप्त बाइक में किसी कारण से आग लग गई थी देखते-देखते आग की लपटें काफी बढ़ गई सूचना पर हम लोग पहुंचे जहां आग पर काबू पाया गया है।

पुलिस की माने तो आग लगी में बाइक सहित अन्य कई सामान जल गए हैं हालांकि क्षतिपूर्ति का आकलन सुबह किया जाएगा।

डीएनबी भारत डेस्क

 

- Sponsored -

- Sponsored -