बिजली के खम्भे से लगे स्टेक के सम्पर्क में आने से विद्युत ऑपरेटर की मौत, शिवहर जिला में पदास्थापित था विद्युत ऑपरेटर

DNB BHARAT DESK

 

घटना तेघड़ा थाना क्षेत्र के पिढौली गांव की है। मृतक की पहचान पिढौली गांव के ही रहने वाले रणधीर कुमार के रूप में की गई है।

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में बिजली विभाग की लापरवाही का खामियाजा एक युवक को अपनी जान देकर चुकानी परी। हालांकि मृतक युवक भी बिजली विभाग में ही ऑपरेटर के पद पर कार्यरत हैं एवं वर्तमान में शिवहर जिला में पद स्थापित हैं । घटना तेघड़ा थाना क्षेत्र के पिढौली गांव की है। मृतक की पहचान पिढौली गांव के ही रहने वाले रणधीर कुमार के रूप में की गई है।

बिजली के खम्भे से लगे स्टेक के सम्पर्क में आने से विद्युत ऑपरेटर की मौत, शिवहर जिला में पदास्थापित था विद्युत ऑपरेटर 2बताया जा रहा है कि रणधीर कुमार बिजली विभाग में पोस्टेड हैं और होली पर्व को लेकर पिछले दिनों घर आए थे और आज किसी कारण बस वह घर से निकलकर बाहर टहल रहे थे इसी दौरान बिजली के खंभे से सटे अर्थिंग के तार में के संपर्क में आ गए जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते और उन्हें इलाज के लिए ले जाते तब तक रणधीर कुमार की मौत हो चुकी थी। बाद में परिजनों के द्वारा उक्त घटना की जानकारी तेघरा थाने की पुलिस को दी गई।

बिजली के खम्भे से लगे स्टेक के सम्पर्क में आने से विद्युत ऑपरेटर की मौत, शिवहर जिला में पदास्थापित था विद्युत ऑपरेटर 3तत्पश्चात तेघरा थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। लेकिन देखा जाए तो बिजली विभाग के द्वारा ऐसी लापरवाही के शिकार आए दिन लोग होते रहते हैं लेकिन बिजली विभाग इन कमियों को दुरुस्त करने में कोई रुचि नहीं दिखा रही है ।

बेगूसराय तेघड़ा संवाददाता शशिभूषण भारद्वाज की रिपोर्ट

Share This Article