बिजली के चिंगारी से एसबेस्टस व फुस की घर मे लगी आग, हजारों की सम्पत्ति जलकर राख

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर थाना क्षेत्र में बिजली की चिंगारी से आग लग गई जिसमें एसबेस्टस व फुस का घर जलकर राख हो गया। बताते चलें कि फ़फौत पंचायत अंतर्गत वार्ड 20 मटिहानी गांव में गुरुवार की दोपहर घटी। जिसमें मटिहानी गांव निवासी स्व. घेरो महतो के पुत्र नीरज कुमार के डेरानुमा घर लेकर राख हो गया। आग लगने से घर में रखा गेहूं, बिछावन, पंखा समेत गृहस्थी सामग्री समान जलकर राख हो गया।

Midlle News Content

गनीमत रहा कि तत्क्षण मौके वारदात पर पहुंच खोदावंदपुर थाना स्थित दमकल कर्मियों ने ग्रामीणों की सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया। नही तो पछिया हवा की झोंका और गांव के पश्चिमी भाग स्थित डेरा में लगी आग विकराल रूप अखितयार कर समूचे गांव को अपने आगोस में समेट लेता, और बड़ी घटना होने से कोई रोक नही सकता था। घटना के बावत पीड़ित नीरज ने बताया कि वह कुछ देर पहले ही डेरा से अपने घर की ओर चला था। अभी वह रास्ते मे ही था कि उसे डेरा की ओर दौड़ते ग्रामीणों ने बताया कि तुम्हारे डेरा में आग लग गयी है।

फिर उन्होंने ग्रामीणों के साथ डेरा की ओर दौड़ पड़ा। तबतक ग्रामीणों ने 112 डायल कर पुलिस को सूचना दिया। 112 पुलिस टीम ने तत्क्षण इसकी सूचना दमकल कर्मियों के साथ घटना स्थल पर पहुंच आग पर काबू पा लिया। उन्होंने बताया कि अभी दो दिन पूर्व ही 10 कट्ठे में गली गेंहू का दमाही कर तैयार गैहू डेरा पर रखा था। इस आगलगी की घटना में उसका गेहूं सहित घर रखा तकरीबन एक लाख के गृहस्थी सामग्री पूर्णतया जल गया। पीड़ित नीरज ने आग लगने सम्बंधित सूचना स्थानीय प्रशसन को देकर उचित मुवावजे की मांग किया है।

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -