मैं और मेरा बचपन की नाट्य प्रस्तुति एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव का भव्य समापन

DNB Bharat

बीहट में आयोजित ऐतिहासिक नामचीन कलाकारों का महामेला 05 दिवसीय चतुर्थ राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव का हुआ भव्य समापन।

डीएनबी भारत डेस्क 

आकाश गंगा रंग चौपाल एसोसिएशन बरौनी के द्वारा आयोजित रंग संगम 2023 के तहत विगत 5 दिनों में कुल 9 नाटकों की भव्य प्रस्तुति की गयी। अंतिम दिन अंतिम प्रस्तुति के रूप में मैं और मेरा बचपन की नाट्य प्रस्तुति ने उपस्थित दर्कीशकों एवं अतिथियों को भावविभोर कर दिया। नाटक देख रहे हर लोग बच्चों के आंचलिक संवाद को सुन अपने बचपन को याद कर रहे थे। मोबाइल के बेजां इस्तेमाल को देख हर कोई हतप्रभ थे।

नाटक के केन्द्र में बचपन और मोबाइल था। बच्चों के अभिभावक चिंतन की मुद्रा में थे कि क्या सच में बचपन छीन गया है। नाटक का लेखन, परिकल्पना व निर्देशन सिकंदर कुमार, ऋषिकेश कुमार और प्रकाश परिकल्पना रवि वर्मा द्वारा किया गया। नाटक में मां की भूमिका में पूर्णिमा कुमारी, पिता के रूप में आकाश कुमार, बेटा राजेश कुमार, बेटी आरुषि भारती, सूत्रधार- कुणाल कुमार, फेसबुक- ऋषि कुमार, इंस्टाग्राम- शिवराज, फ्री फायर- धर्मवीर कुमार, ऋषि कुमार, दादाजी- विजेंद्र कुमार, कुमार , शिक्षक- रोहित कुमार, विशाल कुमार , महिमा रानी, मुस्कान कुमारी, कंचन कुमारी, राधा कुमारी, अंकित कुमार, प्रतीक, आर्यन राज, राजीव कुमार, प्रिंस कुमार, छोटू कुमार, पवन कुमार, राजीव कुमार, ऋषभ कुमार , सौरभ कुमार, शिवम कुमार ,आयुष कुमार, आयुष झा, दुर्गेश नंदिनी सहित अन्य की ने शानदार प्रस्तुति दी।

वहीं इसके पूर्व जमशेदपुर झारखंड के पद संस्था द्वारा मोहम्मद निजाम के निर्देशन में रिफंड की प्रस्तुति की गई। वर्तमान व्यवस्था में शैक्षणिक संस्थानों द्वारा स्कूल के नाम पर स्कूल के लिए जाने और फिर उसके बाद उसका सही परिणाम नहीं निकलने को लेकर कलाकारों ने अपनी उपस्थिति में शिक्षा व्यवस्था पर करारा व्यंग्य किया।

इसके पूर्व समापन समारोह का उदघाटन गणेश दत्त महाविद्यालय बेगूसराय के अंग्रेजी विभागाध्यक्ष प्रो कमलेश कुमार, प्राचीन भारतीय इतिहास एवं संस्कृति के प्राध्यापक प्रो शिव शंकर सिंह, दर्शन विभागाध्यक्ष डॉ अजीत कुमार एवं बरौनी सीओ सुजीत सुमन द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

इस अवसर पर प्रो कमलेश कुमार ने कहा बीहट सांस्कृतिक जागरण का केंद्र है। इसने सदैव लोगों को चाहे राजनीति हो या संस्कृति हो, जागरण का काम किया है। आज आकाशगंगा द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम भी उसी का परिचायक है। प्रो शिव शंकर सिंह ने कहा कि यह आयोजन स्थानीय संस्कृति को अक्षुण्ण रखने का एक प्रयास है और आकाशगंगा रंग चौपाल विगत 3 दशकों से इस प्रयास के लिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काम कर रही है।

अतिथियों का सम्मान अध्यक्ष अमर ज्योति, सचिव गणेश गौरव, कोषाध्यक्ष रूपेश कुमार, विनोद भारती, प्रशांत कुमार, मनीष कुमार, अंकित कुमार, राधे कुमार, रवि वर्मा, जितेंद्र कुमार, शिव कुमार, राजीव कुमार, आनंद कुमार, बलिराम कुमार, ईशा, खुशी, निधि, संतोष, सुबोध द्वारा किया गया।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धर्मवीर कुमार 

Share This Article