बिहारशरीफ अस्पताल चौराहा पर युवा राजद ने चौपाल कार्यक्रम का किया आयोजन

जातिगत जनगणना, बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी पर केंद्र सरकार को घेरा

जातिगत जनगणना, बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी पर केंद्र सरकार को घेरा

डीएनबी भारत डेस्क 

बिहारशरीफ़ के अस्पताल चौराहे पर युवा राजद के द्वारा केंद्र सरकार से सम्पूर्ण भारत में जातिगत जनगणना, बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी और नई शिक्षा नीति के खिलाफ ग्राम चौपाल और एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया। इस धरने में बड़ी संख्या में युवा राजद के कार्यकर्ता शामिल हुए।

Midlle News Content

इस मौके पर नालंदा जिला युवा राजद जिलाध्यक्ष मनोज यादव ने कहा कि केंद्र सरकार ने झूठे वादों से देश की जनता को ठगने का काम किया है। उन्होंने कहा कि 2014 और 2019 के चुनाव में मोदी सरकार ने देशवासियों को सिर्फ़ जुमले बाजी कर ठगने का काम किया। इस बार 2024 में देश की जनता भाजपा को कुर्सी से हटाने का काम करेगी।

मनोज यादव ने कहा कि 2024 में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी तो पूरे देश में जातिगत जनगणना कराई जाएगी। जातिगत जनगणना कराने से देश में सामाजिक न्याय और समानता कायम होगी। जाति आधारित गणना कराकर गरीबों और शोषितों को अधिकार देने का काम बिहार सरकार ने किया है।

नालंदा संवाददाता ऋषिकेश 

- Sponsored -

- Sponsored -