रेल से बिहार टू बांग्लादेश वाया बंगाल: रेल पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा

डीएनबी भारत डेस्क

पटना में रेल पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए सनसनीखेज खुलासा किया है। राजधानी के राजेंद्र नगर टर्मिनल पर जांच के दौरान रेल पुलिस ने दो मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार चोरों की निशानदेही पर पुलिस ने और लोगों को गिरफ्तार किया। रेल पुलिस ने मामले में एक नाबालिग समेत छः चोरों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि गैंग का सरगना अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी हुई है।

बिहार तो बांग्लादेश

Midlle News Content

मामले में पटना रेल एसपी अमरितेंदु शेखर ठाकुर ने बताया कि गिरफ्तार चोरों ने सनसनीखेज खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि चोरों ने पूछताछ में बताया कि उन्हें मोबाइल चोरी करने के लिए प्रतिदिन एक हजार रूपया सरगना रौशन कुमार देता है। वह पटना में रेलवे स्टेशन, टिकट काउंटर के आसपास, वेटिंग एरिया समेत अन्य भीड़ भाड़ वाले जगहों पर लोगों का बैग काट कर मोबाइल चोरी करते थे और रौशन कुमार को दे देते थे। रौशन कुमार सभी मोबाइल को मालदा भेज देता था जिसे वहां से बांग्लादेश भेजा जाता है।

सरगना की तलाश तेज

पुलिस ने अब तक गैंग के एक नाबालिग सदस्य समेत 6 को गिरफ्तार कर लिया है जबकि सरगना की तलाश के लिए छापेमारी कर रही है। रेल पुलिस अधिकारियों की मानें तो सरगना के पकड़ में आने के बाद ही मामले का पूरा खुलासा हो पाएगा। फिलहाल पुलिस रेल से बिहार तो बांग्लादेश कनेक्शन खंगालने में जुटी हुई है।

- Sponsored -

- Sponsored -