बिहार के छात्र और शिक्षकों को इस दिन तक मिली गर्मी छुट्टी, अधिसूचना जारी

डीएनबी भारत डेस्क

बिहार के शिक्षकों और छात्रों के लिए बहुत ही राहत भरी खबर है। राज्य में पड़ रहे भीषण गर्मी और मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अभी भीषण गर्मी लगातार रहने की स्थिति में विद्यालयों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।

Midlle News Content

शिक्षा विभाग के माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के निदेशक सन्नी सिंह की तरफ से जारी आदेश के अनुसार राज्य में भीषण गर्मी की स्थिति को देखते हुए 14 जून तक के लिए सभी विद्यालयों को बंद रखा जायेगा। विद्यालय छात्र के साथ ही शिक्षकों के लिए भी बंद रहेगा। शिक्षा विभाग की तरफ से जारी आदेश के बाद छात्र और उनके अभिभावक के साथ ही शिक्षकों ने भी राहत की सांस ली।

बता दें कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक के पदभार संभालने के बाद विद्यालयों की छुट्टी में कटौती तो की ही गई काम करने का घंटा भी बढ़ा दिया गया। इतना ही नहीं के के पाठक ने पर्व त्योहार और भीषण गर्मी में भी शिक्षक और छात्रों को राहत नहीं दे रहे थे।

- Sponsored -

- Sponsored -