बिहार शरीफ के होटल ममता इंटरनेशनल में पटेल (कुर्मी) नवजागरण अभियान के तहत हुई बैठक

12 फरवरी को पटना में होने वाले महाजुटान को लेकर लोगों को दिया निमंत्रण

डीएनबी भारत डेस्क

नालंदा-बिहारशरीफ के होटल ममता इंटरनेशनल के सभागार में पटेल (कुर्मी) नवजागरण अभियान के बैनर तले एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का मुख्य मुद्दा कुर्मी चेतना रैली 12 फरवरी 1994 के 30 वर्ष पूरे होने पर जिस तरह गुजरात में नर्मदा तट पर सरदार पटेल की भव्य प्रतिमा स्टेचू ऑफ यूनिटी का निर्माण किया गया है।

Midlle News Content

उसी तरह पटना के मरीन ड्राइव पर भी गंगा तट पर पटेल समाज के ही गौरव नहीं बल्कि देश के गौरव कुर्मवंशी छत्रपति शिवाजी महाराज की भव्य प्रतिमा लगाई जाए। इसी को लेकर आगामी 12 फरवरी 2024 को पटना के मरीन ड्राइव पर जे पी सेतू के पास कुर्मी समाज का महाजुटान होने जा रहा है। इसी के लिए हर ज़िले में निमंत्रण के तहत नालंदा में भी आज कुर्मी समाज का बैठक किया गया।

कुर्मी समाज की बैठक को संबोधित करते हुए दिलीप कुमार एवं समाज के समाजसेवियों ने 12 फरवरी को वहाँ आने का निमंत्रण दिए। दिलीप कुमार ने समाज के लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि आप लोग अपनी बेहतरी एवं समाज को मजबूत बनाने के लिए 12 फरवरी को पटना के मरीन ड्राइव अवश्य चलें एवं अपनी एकजुटता का परिचय देते हुए सरकार पर छत्रपति महाराज की प्रतिमा लगाने पर दवाब बनाये।

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

- Sponsored -

- Sponsored -