बिहार सरकार के मंत्री और भाजपा के दिग्गज नेता प्रेम कुमार पहुंचे बेगूसराय, भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका गर्म जोशी के साथ किया भव्य स्वागत

 

पिछले 10 सालों के शासनकाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सब कुछ को जिंदा करने का काम किया। सबका साथ सबका विकास के रास्ते पर उन्होंने  देश को आगे ले जाने का काम किया।

डीएनबी भारत डेस्क

बिहार सरकार के मंत्री और भाजपा के दिग्गज नेता बुधवार बेगूसराय पहुंचे जहां भाजपा के कार्यकर्ताओं ने उनका गर्म जोशी के साथ स्वागत किया।। इस मौके पर आयोजित एक प्रेस वार्ता में प्रेम कुमार ने कहा की वो लागातार लोक सभा क्षेत्रों के दौरे पर है अब तक जो फीड बैक मिल रहा रहा है उसके हिसाब से देश के लोकप्रिय और जन-जन के नेता नरेंद्र मोदी को लेकर लोगों का झुकाव देखने को मिला है। इसकी वजह यह है कि पिछले 10 सालों के शासनकाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सब कुछ को जिंदा करने का काम किया।

Midlle News Content

सबका साथ सबका विकास के रास्ते पर उन्होंने  देश को आगे ले जाने का काम किया। बेगूसराय में उन्होंने साठ हजार करोड़ का निवेश किया जिसमे बरौनी रिफाइनरी के विस्तारीकरण का काम , बंद बरौनी उर्वरक कारखाना को चालू कराने का काम किया गया है सड़को का जाल बिछाया गया । स्वास्थ के क्षेत्र में बिहार में एम्स सहित हवाई अड्डा और सभी जिला में मेडिकल कॉलेज आदि खोलने का काम किया गया है। उन्होंने कहा कि किसानों के लिए कई योजनाओं के साथ-साथ गरीब लोगों के लिए आयुष्मान लांच किया गया है।

इसलिए मोदी के प्रति लोग का झुकाव है मोदी का लहर है। प्रेम कुमार ने दावा किया कि पिछली बार हम लोगों ने चार लाख से अधिक वोटो से बेगूसराय लोकसभा सीट पर जीत दर्ज की थी । इस बार 5 लाख से भी अधिक मतों से जीत हासिल करेंगे। इतना ही नहीं बिहार के चालीस सीटी पर हमारी जीत होगी क्युकी जनता ने देखा है मोदी के कार्यकाल में बिकास हुआ है। कांग्रेस की सरकार में टू जी स्पेक्ट्रम घोटाला, खेल घोटाला और कोयला घोटाला हो रहा पर मोदी जी की राज में कोई भी घोटाला नहीं हो रहा है। मोदी जी का विजन विकास है इसलिए जनता उन्हें पसंद कर रही है।

बिहार में डबल इंजन की सरकार है दोनों मिलकर मोदी जी के मिशन विकसित भारत और विकसित बिहार का सपना पूरा करेंगे। आने वाले समय में बिहार पुरी तरह से बदल जायेगा । भाजपा परिवार वाद जाति बाद की पार्टी नहीं है । उन्होंने परिवारवाद का जिक्र करते हुए कहा कि एक परिवार बाद का मतलब लालू प्रसाद यादव है जिस में रोहिणीआचार्य , मिशा भारती , तेजस्वी यादव और तेजप्रताप शमिल है इसमें रोहणी आचार्य और मिशा भारती जैसे का बिहार में कोई योगदान नहीं है।

वही एक परिवार बाद वह है जहां पिता पूर्व से राजनिति में है और उनका पुत्र भी राजनिति में आ गया तो यह परिवार वाद नही है। भाजपा इस बात का ख्याल रखती है। रावड़ी देवी का बिहार की राजनीति में क्या योगदान नहीं था पर उन्हें मुख्यमंत्री बना दिया गया। इस  मौके पर प्रेम कुमार ने बिहार के बिकास और देश के बिकास में मोदी सरकार की जम कर तारीफ की।

डीएनबी भारत डेस्क

 

- Sponsored -

- Sponsored -