गोल्डन जुबली 50 वीं बिहार राज्य सीनियर महिला कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु बारह सदस्यीय टीम रवाना
बेगूसराय जिला सीनियर महिला कबड्डी टीम सहरसा के लिए रवाना, सहरसा बनगांव में आगामी 21 से 23 अगस्त तक प्रतियोगिता आयोजित।
डीएनबी भारत डेस्क
गोल्डन जुबली 50 वीं बिहार राज्य सीनियर महिला कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु बारह सदस्यीय बेगूसराय जिला महिला कबड्डी टीम की घोषणा पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के उपरांत खिलाड़ियों को चयनित कर टीम को सहरसा के लिए रवाना किया गया। यह खेल बिहार राज्य कबड्डी संघ एवं सहरसा जिला कबड्डी संघ के बैनर तले सहरसा के बनगांव में आगामी 21 से 23 अगस्त तक आयोजित होने वाली है।
इस दौरान बेगूसराय जिला कबड्डी संघ के उपाध्यक्ष सुनील कुमार, चैयरमेन श्याम नंदन सिंह पन्नालाल, सचिव सरोज कुमार ने खिलाड़ियों को जर्सी पेंट प्रदान किया। बेगूसराय महिला कबड्डी टीम में रिया कुमारी, आरती, अंजली, वर्षा, रिन्सी, कादम्बरी,रोमा, कोमल, आंचल,वर्षा टू,रिचा, काजल कुमारी शामिल हैं। जबकि टीम कोच के रूप में गुलशन कुमार, आफिसियल के रूप में नंदन कुमार, आदित्य कुमार अंबर जा रहें हैं।
इस अवसर पर बेगूसराय जिला कबड्डी संघ के प्रधान संरक्षक सह पूर्व मेयर उपेन्द्र प्रसाद सिंह, जिला कबड्डी संघ अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, उपाध्यक्ष राजेश कुमार टूना, राजकुमार सिंह राजू, संजय सिंह, परमानंद सिंह, कोषाध्यक्ष पवन कुमार, श्वेवता कुमारी, अमरेश पासवान, पुलकित, सुरेन्द्र सिंह, रामविलास सिंह, चन्द्रप्रकाश सिंह उर्फ लाल बाबू, राजीव कुमार, संतोष कुमार, रविशंकर, डा कुंदन कुमार, विपिन राज सहित अन्य खेलप्रेमियों ने जीत की अग्रिम बधाई देते शुभकामनाएं दी।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट