बिहार की राजनीति में जन सुराज का भविष्य उज्जवल – मुखिया टिंकू राय

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर प्रखंड में जन सुराज के द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहा आने वाला समय जन सुराज का होगा. बिहार की राजनीति में जन सुराज का भविष्य उज्जवल है. जन सुराज परिवारवाद की राजनीति नहीं करती है. यह बातें बाड़ा पंचायत के पूर्व मुखिया टिंकू राय ने कही. मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में हर संसाधन उपलब्ध है फिर भी बिहारी गरीब हैं, जो रोजी रोटी के लिए पलायन कर रहे हैं.

Midlle News Content

यहां शिक्षा और रोजगार पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है.वर्तमान के सभी राजनीतिक दल केवल वोट की राजनीति कर अपना उल्लू सीधा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव जाति पाती की राजनीति करते हैं और अपने परिवार के हित का ही ख्याल करते हैं. अपने को गरीब गुरबों और पिछड़े वर्ग का नेता बताते हैं और इनसे वोट ले लेते हैं. कभी गरीब गुरबे लोगों के उत्थान के बारे में नहीं सोचते हैं. वहीं दूसरी ओर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाज को तोड़ने में लगे हुए हैं,

उन्हें भी बिहार और बिहारियों के भविष्य का ध्यान नहीं है. उन्होंने कहा कि जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर विकसित बिहार का सपना लेकर पदयात्रा कर रहे हैं. उन्हें जनता का अपार समर्थन मिल रहा है. प्रशांत किशोर बिहार और बिहारियों को सबल बनाने के बारे में मंथन करते हैं. वह बिहार के हर क्षेत्र हर गांव का भ्रमण कर लोगों की समस्याओं से रूबरू हो रहे हैं.

पूर्व मुखिया श्री राय ने कहा कि जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर बिहारियों को रोजगार देने के उपायों पर चिंतन कर रहे हैं. इस परिस्थिति में आने वाला कल जन सुराज का है. आगामी विधान सभा चुनाव में जन सुराज को बहुमत मिलेगी. इसमें स्वच्छ छवि के लोगों को जगह मिलेगी. दल बदलू और दोहरे चरित के लोगों के लिए जन सुराज में कोई जगह नहीं होगी.

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -