बिहार शरीफ के बाबा मनीराम अखाड़ा में दीपोत्सव का हुआ आयोजन, अयोध्या और बनारस की तर्ज पर 2100 दीये जलाए गए
एसडीओ ने कहा अगले वर्ष आयोजन और भव्य होगा
डीएनबी भारत डेस्क
बिहारशरीफ के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बाबा मनीराम अखाड़ा मंदिर में बुधवार की शाम दीपोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंदिर परिसर को 2100 दीयों से जगमगाया गया, जिससे वातावरण भक्तिमय हो उठा।
बाबा मनीराम अखाड़ा न्यास समिति के अध्यक्ष सह बिहारशरीफ के एसडीओ ने काजले वैभव नितिन ने बताया कि अयोध्या और बनारस की तर्ज पर इस वर्ष से बाबा मनीराम अखाड़ा में दीपोत्सव मनाने की शुरुआत की गई है। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष इस आयोजन को और भी भव्य तरीके से मनाया जाएगा।इस अवसर पर बाबा मनीराम अखाड़ा न्यास समिति के सचिव अमरकांत भारती सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
उन्होंने दीपोत्सव के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह त्योहार अंधकार पर प्रकाश की विजय का प्रतीक है। दीपोत्सव के दौरान मंदिर परिसर में भजन-कीर्तन का आयोजन भी किया गया। श्रद्धालुओं ने दीपक जलाकर माता लक्ष्मी का आशीर्वाद लिया।
डीएनबी भारत डेस्क