समस्तीपुर: धान के भूसा लदे ट्रक से पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब किया बरामद, अंधेरे का फायदा उठाकर कारोबारी हुआ फरार
मुफस्सिल थाना की पुलिस ने दादपुर के गरूआरा चौर किया बरामद
डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर : बिहार में शराबबंदी और जहरीली शराब से लगातार हो रही मौत के बावजूद नशे का कारोबार धड़ल्ले से फल-फूल रहा है। शराब माफिया आए दिन शराब तस्करी के नए-नए तरीके ढूंढ ही लेते हैं। इसी क्रम में समस्तीपुर पुलिस ने कारोबारियों द्वारा नई तरकीब से शराब लाने और पहुंचाने का भंडाफोड़ किया है।
गुप्त सूचना के आधार पर मुफस्सिल थाना की पुलिस ने दादपुर के गरूआरा चौर में धान के भूसा लदे ट्रक से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की है। इस दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर कारोबारी वहां से फरार हो गए। पुलिस ने वहां से शराब लदे ट्रक बीआर02टी 7930 के साथ एक बाइक भी बरामद की है
थानाध्यक्ष पिंकी प्रसाद ने बताया की पुलिस की टीम गश्ती कर रही थी इसी बीच सूचना मिली कि गरूआरा चौर में एक ट्रक और उसके आसपास कुछ संदिग्ध लोग जमे है। सूचना मिलने पर मुफस्सिल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची तो शराब तस्कर व ट्रक चालक पुलिस को देख ट्रक छोड़कर फरार हो गए। इस दौरान एक कारोबारी का बाइक भी वहीं छूट गया, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया।
ट्रक की चेकिंग की गई तो धान के भूसा के बोरों के नीचे वृहत मात्रा में विदेशी शराब छुपाकर रखी गई थी। मामले को लेकर एलटीएफ प्रभारी चंद्रभूषण के आवेदन पर कारोबारी व चालक समेत आधा दर्जन लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। सभी नामजद आरोपी व कारोबारी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी में जुटी हुई है।
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दुधपुरा चैती दुर्गा मंदिर के पास पुलिस ने शक के आधार पर एक लग्जरी कार की जांच की तो उसमें से 72 लीटर बिदेशी शराब बरामद की गई। इस दौरान वहां से भाग रहे सफारी कार चालक धर्मपुर निवासी चंदन यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, वहीं कार को जब्त कर थाने ले आयी।
बताया जा रहा है कि शराब की खेप कहीं से लाई गई थी जिसे ठिकाने लगाने की बात कही गई, लेकिन इसी बीच पुलिस ने शक के आधार पर कारोबारी को 72 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। मुफस्सिल पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट