भाव से मिलते हैं भगवान- राधा किशोरी जी

 

डीएनबी भारत डेस्क

तेघड़ा प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत एनएच 28 अयोध्या चौक के समीप आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के प्रथम दिन शुक्रवार को हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।

इसके पूर्व सुबह में सैकड़ों महिलाओं ने ताजपुर गाँव से कलश यात्रा निकाली जो ताजपुर आधारपुर आदि गाँव का भ्रमण करते हुये कथास्थल तक पहुँची। वृन्दावन से पहुँची कथावाचक राधा किशोरी जी के संगीतमय कथावाचन से देर शाम तक श्रद्धालु आत्मविभोर होते रहे।

Midlle News Content

इस मौके पर राधा किशोरी जी ने कहा कि भगवान भाव के भूखे होते हैं। जो भक्त सच्चे हृदय से भगवान को याद करते हैं उनके लिये भगवान सदा विराजमान रहते हैं।

उन्होंने कहा कि भगवान हमेशा भक्तों का मान रखते हैं। सात दिवसीय कथा वाचन को लेकर धर्म प्रेमियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। इस कार्यक्रम से पूरा क्षेत्र भक्तिमय बना हुआ है।

मौके पर आधारपुर ठाकुरवाड़ी के महंथ गोपाल दास जी महाराज, रमण कुमार, रंजीत कुँवर, पूर्व मुखिया कृष्णमोहन सिंह, रामबली सिंह, शिव कुमार केजरीवाल सहित अन्य लोग मौजूद थे।

बेगूसराय तेघरा संवाददाता शशिभूषण भारद्वाज की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -