जोरदार धमाके से दहला भागलपुर, एक किशोर की मौत तीन घायल, बम निरोधक दस्ता कर रही जांच…

डीएनबी भारत डेस्क

बिहार का भागलपुर शनिवार की देर शाम एक बार फिर जोरदार धमाका से दहल उठा। धमाके में एक किशोर की मौत हो गई जबकि चार वर्ष की एक मासूम बच्ची, एक महिला समेत तीन लोग जख्मी हो गई। घटना भागलपुर के बबरगंज थाना क्षेत्र के कसाबगंज की है जहां शनिवार की देर शाम अचानक जोरदार धमाका के साथ एक घर जमींदोज हो गया। घायलों को मलबे से निकालकर जेएलएनएमसीएच में भर्ती कराया गया है वहीं घटना के बाद पुलिस के वरीय पदाधिकारी मौके पर पहुंच कर मामले की तफ्तीश में जुट गए हैं।

Midlle News Content

बताया जाता है कि धमाका इतना तेज था कि आसपास के घरों की खिड़कियां और शीशे भी चटक गए। बताया जा रहा है कि बबरगंज थाना क्षेत्र के कसाबगंज में मुहम्मद बडुल कुरैशी का घर भीषण धमाका हुआ और पूरा घर जमींदोज हो गया। लोग घरों से बदहवास हालत में जैसे-तैसे निकल कर बाहर बम धमाके का शोर मचाने लगे। मुहम्मद रुस्तम, राजा, मिंटू आदि का कहना था कि सिलिंडर धमाका हुआ है। मलबे से दो गैस सिलिंडर सही हालत में निकाले गये हैं, लेकिन कुरैशी टोला के अधिकांश लोग बम विस्फोट की बात कहते मिले।

मौके पर पहुंचे सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी ने कहा कि धमाका हुआ है। धमाका बम से हुआ या सिलिंडर से इसकी तकनीकी जांच के लिए फोरेंसिक टीम और बम निरोधक दस्ते को बुलाकर जांच कराई जा रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि धमाका के बाद जब घर मालिक बडुल कुरैशी घटनास्थल पर पहुंचा तो वह अपने बेटे के क्षत विक्षत शव से लिपट कर रोते हुए कह रहा था कि यह सिलिंडर का धमाका नहीं बल्कि बम धमाका है। हालांकि पुलिस ने अभी धमाके की वजह का खुलासा नहीं किया है।

बताया जाता है कि बबरगंज के हुसैनाबाद, मोगलपुरा, कसाब टोला, मरकजी टोला आदि अपराधियों की सक्रियता वाला रहा है। यहां फेकू मियां की जरायम टोली फेकू की मौत बाद से बिखर कर कई गुटों में बंट गई उसके बाद डैनी मियां, टिंकू मियां, इम्तियाज मियां समेत दो दर्जन से अधिक अपराधियों की सक्रियता से होने वाले गुटीय संघर्ष में रह-रहकम बम धमाके से इलाका थर्रा उठता है।

- Sponsored -

- Sponsored -