घटना फुलवरिया थाना क्षेत्र के बारों गांव की है।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में बेंखौफ अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। गोली लगने से घायल अवस्था में युवक को इलाज के लिए बेगूसराय के की निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज चल रहा है। घटना फुलवरिया थाना क्षेत्र के बारों गांव की है। घायल युवक की पहचान बारों गांव के रहने वाले मोहम्मद समीम के रूप में की गई है।
इस घटना के संबंध में परिजनों ने बताया है कि गांव के ही रहने वाले एक युवक के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसी विवाद से नाराज होकर गांव के ही रहने वाले अपराधियों ने मोहम्मद समीम को गोली मारकर घायल कर दिया है। उन्होंने बताया कि बीती रात जब वह अकेले ही घर आ रहा था तभी और रास्ते में ही मोहम्मद समीम को अपराधियों ने घेर लिया और गोली मार दिया।
गोली लगते ही मोहम्मद समीम चिल्लाना शुरू कर दिया। चिल्लाने की आवाज सुनकर जब परिजन आए तो देखा खून से लथपथ होकर मोहम्मद समीम छटपटा रहा था। आनन फानन में परिजनों ने उसे जगह से उठाकर इलाज के लिए मोहम्मद समीम को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज चल रहा है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
डीएनबी भारत डेस्क