घटना बखरी थाना क्षेत्र के मौजी गांव की है। मृतक युवक की पहचान गढ़पुरा थाना क्षेत्र के सकरवासा निवासी जितेंद्र कुमार जायसवाल के रूप में की गई है।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने बड़ी घटना को अंजाम देते हुए बीती रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना बखरी थाना क्षेत्र के मौजी गांव की है। मृतक युवक की पहचान गढ़पुरा थाना क्षेत्र के सकरवासा निवासी जितेंद्र कुमार जायसवाल के रूप में की गई है। परिजनों ने संदेह व्यक्त किया है कि जितेंद्र कुमार के ससुराल पक्ष के रिश्तेदारों ने ही इसकी गोली मार कर हत्या की है ।
मिली जानकारी के अनुसार जितेंद्र कुमार दिल्ली में एक प्राइवेट कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड का काम करता है और इसके ससुराल पक्ष में एक शादी समारोह था उसी में शामिल होने के लिए या सकरबासा पहुंचा था । बीती रात तकरीबन 1:00 बजे के आसपास परिजनों को सूचना मिली कि जितेंद्र कुमार जायसवाल को गोली मार दी गई है। तत्पश्चात परिजनों ने जब थाने से संपर्क किया तो थाने के द्वारा भी घटना की पुष्टि की गई ।
हालांकि परिजनों का यह भी आरोप है कि पुलिस के द्वारा भी मृतक के परिजनों को बरगलाने की कोशिश की गई और लंबे समय तक उन्हें सच नहीं बताया गया। परिजनों का आरोप है कि बखरी थाने की पुलिस के द्वारा मोबाइल पर मृतक के परिजनों से बहस भी की गई। तत्पश्चात बताया गया कि एक युवक को गोली लगी है जिससे सदर अस्पताल भेजा गया है । लेकिन परिजन जैसे ही सदर अस्पताल पहुंचे तो जितेंद्र कुमार जायसवाल को मृत अवस्था में पाया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।
पुलिस पदाधिकारी हरेंद्र कुमार ने बताया कि बीती रात उन्हें सूचना मिली थी कि बखरी थाना क्षेत्र के मौजा गांव में किसी युवक को गोली मारी गई है और जब वह लोग मौके पर पहुंचे तो जितेंद्र कुमार जायसवाल को सड़क किनारे झाड़ी में पड़ा हुआ देखा और उसके ऊपर एक कपड़ा देकर ढका गया था। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है ।
डीएनबी भारत डेस्क