तेघड़ा में निर्वस्त्र कर लड़की को पीटे जाने के मामले में नेता प्रतिपक्ष विजय सन्हा ने पीड़ित परिजन से की मुलाकात, उक्त मुख्य आरोपी सहित तीन नामजद आरोपी गिरफ्तार
तेघड़ा थानाक्षेत्र के पकठौल में आपत्तिजनक हालत में वृद्ध एवं नाबालिग लड़की को कुछ लोगों ने पकड़ा और लड़की को कमरे में निर्वस्त्र कर पीटा। नबालिक लड़की के साथ हुए इस तरह की घटना से पूरे बिहार में उबाल। एनडीए नेताओं का सरकार से सवाल क्या हो गया बिहार पुलिस प्रशासन का इकबाल खत्म..।
तेघड़ा थानाक्षेत्र के पकठौल में आपत्तिजनक हालत में वृद्ध एवं नाबालिग लड़की को कुछ लोगों ने पकड़ा और लड़की को कमरे में निर्वस्त्र कर पीटा। नबालिक लड़की के साथ हुए इस तरह की घटना से पूरे बिहार में उबाल। एनडीए नेताओं का सरकार से सवाल क्या हो गया बिहार पुलिस प्रशासन का इकबाल खत्म..।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिला के तेघड़ा थानाक्षेत्र अंतर्गत पकठौल में बंद कमरे में नाबालिग लड़की को निर्वस्त्र कर बंद बेरहमी से पीटा जाने का विडियो सोसल मीडिया पर वायरल होते हैं पूरे राज्य सहित देश के राजनितिक और प्रशासनिक महकमों में भूचाल मच गया। मणिपुर के बाद बिहार की घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है आखिर क्या हो गया है लोगों की मानसिकता को..।
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही बिहार नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने बेगूसराय पहुंचकर तेघड़ा थानाक्षेत्र के पकठौल गांव जाकर कुछ सरफिरे दरिंदो द्वारा एक नाबालिग लड़की को निर्वस्त्र कर बंद कमरे में बेरहमी से पीटने के मामले में पीड़िता के परिजनों एवं ग्रामीणों से मुलाकात की तथा दोषियों के खिलाफ जिला प्रशासन और राज्य सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की और पीड़ित परिवार के साथ हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया।
दरअसल तेघड़ा थाना क्षेत्र के पकठौल से एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें सर्वप्रथम एक अधेर के साथ एक नाबालिग युवती को आपत्तिजनक हालत में लोगों ने पकड़ा और उसके बाद फिर लोगों का तालिबानी फरमान शुरू हुआ और कुछ लोगों ने लड़की को निर्वस्त्र कर पिटाई कर दी। घटना सामने आने के बाद बिहार की सियासत भी गरमा गई एवं विपक्ष ने इसे बड़ा मुद्दा बनाते हुए नीतीश सरकार पर लगातार हमलावर है।
हालांकि उक्त मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी किशन प्रसाद चौरसिया एवं अन्य तीन नामजद आरोपियों को ग्रामीणों की मदद से गिरफ्तार कर लिया गया है। इस घटना का अभी भी एक नामजद आरोपी पुलिस गिरिफ्वत से बाहर है जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। वहीं विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि उक्त घटना की जितनी निंदा की जाए वह कम है। उन्होंने कहा कि बिहार से कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है एवं अपराधियों का बोलबाला है। साथ ही सत्ता पक्ष के भाई विरेन्द्र ने उक्त घटना में भाजपा का हाथ होने की बात कही है। जिसपर नेता प्रतिपक्ष ने कहा ये वही लोग हैं जिन्हें महिला सुरक्षा की फिक्र नहीं और जंगलराज कायम करने में मजा आ रहा है।
बेगूसराय तेघड़ा संवाददाता शशिभूषण भारद्वाज