बेगूसराय पुलिस ने शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार

टॉप टेन अपराधियों में है नाम, पूर्णिया कटिहार समेत बिहार के कई जिलो में है नेटवर्क।

0

टॉप टेन अपराधियों में है नाम, पूर्णिया कटिहार समेत बिहार के कई जिलो में है नेटवर्क।

डीएनबी भारत डेस्क 

Midlle News Content

बेगूसराय पुलिस को आज एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है जहां पुलिस ने एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है. बताते चलें बलिया थाने की पुलिस ने बीती रात एक शातिर अपराधी शमशेर खलीफा को गिरफ्तार किया है. शमशेर खलीफा वेश्यावृत्ति के धंधे में शामिल है और इसका नेटवर्क पूर्णिया कटिहार सहित बिहार के कई जिलों में है. शमशेर खलीफा टॉप टेन अपराधियों में भी शामिल है इस पर चार अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं जिसमें एक हत्या का मुकदमा सहित दो मामले वेश्यावृत्ति से जुड़े हुए हैं।

 

इस संबंध में आयोजित प्रेस वार्ता में बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि पिछले दिनों बलिया रेड लाइट एरिया में हुई छापेमारी के दौरान शमशेर खलीफा भागने में कामयाब रहा था. छापेमारी के दौरान पुलिस ने उसके अड्डे से कई महिलाओं को भी मुक्त कराया था. इसी सिलसिले में बेगूसराय पुलिस को यह कामयाबी मिली है. पता चले कि उसकी गिरफ्तारी के लिए बलिया डीएसपी और मुख्यालय डीएसपी निशित प्रिया के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था जो लगातार उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी। इसी संबंध में गुप्त सूचना प्राप्त होने के बाद बलिया थाने की पुलिस ने शमशेर खलीफा को गिरफ्तार किया है। एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया है कि इसकी गिरफ्तारी से वेश्यावृत्ति सहित अन्य अपराध पर रोक लगेगा।

बेगूसराय संवाददाता सुमित कुमार

- Sponsored -

- Sponsored -