नावकोठी में सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान दो पक्षों में हुए विवाद में युवक पर धारदार हथियार से हामला, युवक की स्थिति गंभीर

बेगूसराय जिला के नावकोठी थानाक्षेत्र अंतर्गत नावकोठी वार्ड 13 की घटना।

बेगूसराय जिला के नावकोठी थानाक्षेत्र अंतर्गत नावकोठी वार्ड 13 की घटना।

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय जिला के नावकोठी थानाक्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडोतोलन के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान दो पक्षों में हुए विवाद के बीच विवाद शांत कराने पहुंचा एक युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हामला कर दिया गया। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना नावकोठी थानाक्षेत्र अंतर्गत नावकोठी वार्ड 13 की बताई जा रही है। घायल युवक की पहचान स्थानीय मो अलताफ के रूप में की गई है। आनन फानन में स्थानीय लोगों ने घायल युवक को इलाज के लिए स्थानीय लोगों ने स्थानीय पीएचसी पहुंचाया। जहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद युवक स्थिति नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने उसे बेगूसराय सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जहां युवक गंभीर अवस्था मेंं इलाजरत है।

वहीं घटना की सूचना स्थानीय लोगों नावकोठी थाना पुलिस को दी। जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष परशुराम ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर घटना में शामिल एक युवक को गिरफ्तार किया है। एवं अन्य कई गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

Midlle News Content

- Sponsored -

- Sponsored -