ट्रेन से गिरकर 20 वर्षीय छात्र की मौत, परिजन में हहाकार

चकिया हाॅल्ट रेलखंड की घटना, मृतक की हुई पहचान, जांच में जुटी पुलिस, अपने घर का इकलौता चिराग था राकेश रौशन।

चकिया हाॅल्ट रेलखंड की घटना, मृतक की हुई पहचान, जांच में जुटी पुलिस, अपने घर का इकलौता चिराग था राकेश रौशन, पटना कामर्स काॅलेज का था छात्र।

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय जिला के सिमरिया बरौनी के बीच चकिया हाॅल्ट के पास ट्रेन से गिरकर एक छात्र की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना से मृतक परिजनों में कोहराम मच गया। वही गांव में मातमी सन्नाटा पसरा उगया। मृतक युवक पटना कामर्स काॅलेज का छात्र था और राजरानी ट्रेन से घर जा रहा था इसी दौरान उक्कात हादसे में उसकी मौत हो गई।

Midlle News Content

इकलौते पुत्र की मौत की सूचना से मृतक के माता और पिता का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। घटना चकिया थाना क्षेत्र के चकिया हाॅल्ट के समीप की है। मृतक युवक की पहचान बेगूसराय जिला के नावकोठी थाना क्षेत्र अन्तर्गत नावकोठी वार्ड नंबर 8 निवासी सतीश कुमार सिंह के 20 वर्षीय पुत्र राकेश रोशन के रूप में की गई है।

परिजनों ने बताया कि राकेश रोशन पटना से बेगूसराय राजरानी एक्सप्रेस ट्रेन पर चढ़कर आ रहा था। लेकिन बुधवार को देर शाम तक राकेश रोशन घर नहीं पहुंचा। परिजनों के द्वारा काफी खोजबीन किया गया और उसके मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया गया तो लेकिन उसका मोबाइल बंद बता रहा था। और उसका कोई कोई अता पता नहीं चल पा रहा था।

परिजनों ने बताया कि मोबाइल लोकेशन के माध्यम से जांच पड़ताल की गई तो मृतक युवक का मोबाइल लोकेशन चकिया हाॅल्ट के पास बताया गय। उसी लोकेशन के आधार पर परिजन जब चकिया थाना पहुंचे तो पुलिस के द्वारा सूचना दी गई कि ट्रेन से गिरकर राकेश रोशन की मौत हो गई है।

वहीं परिजनों ने आशंका व्यक्त किया है कि किसी ने ट्रेन से धक्का देकर उसकी हत्या कर दी है। परिजनों ने यह भी बताया कि उसके पास से पर्स और मोबाइल भी गायब पाया गया है।फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।

बेगूसराय संवाददाता सुमित कुमार बबलू

- Sponsored -

- Sponsored -