बेगूसराय जिला के साहेबपुरकमाल थानाक्षेत्र अंतर्गत तारबना की घटना, परिजनों में मचा कोहराम
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में लगातार रफ्तार का कहर देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में एक बार फिर तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने एक मासूम बच्ची को कुचल दिया। जिससे मासूम बच्ची की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो। वहीं इस मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना साहेबपुरकमाल थानाक्षेत्र अंतर्गत तारबना के पास की है।
मृत मासूम बच्ची की पहचान साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के तारवाना गांव निवासी राजू कुमार की 6 वर्षीय पुत्री जिया कुमारी के रूप में की गई है। परिजनों ने बताया कि मासूम बच्ची अपने घर के सामने खेल रही थी। तभी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
परिजनों ने यह भी आरोप लगाया है कि ट्रैक्टर चालक कान में एयरफोन लगाकर ट्रैक्टर चला रहा था। तभी मासूम बच्ची को कुचल दिया। इस घटना के बाद मौके पर काफी देर तक अफरा तफरी का माहौल रहा। मौत की सूचना परिजनों ने साहेबपुरकमाल थाना पुलिस को दी। घटनास्थल पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी है।