बेगूसराय में सड़क पार कर रहे युव को ट्रक ने कुचला, हुई दर्दनाक मौत
बेगूसराय जिला के नगर थानाक्षेत्र अंतर्गत लोहियानगर ओवरब्रिज के पास एनएच 31 की घटना।
बेगूसराय जिला के नगर थानाक्षेत्र अंतर्गत लोहियानगर ओवरब्रिज के पास एनएच 31 की घटना।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। जहां तेज रफ्तार ट्रक ने एक युवक को कुचल दिया जिससे युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इससे नाराज लोगों ने एनएच 31 को जाम कर घंटो तक हंगामा किया। घटना नगर थाना क्षेत्र के लोहिया नगर ओवरब्रिज स्थित एनएच 31 के समीप की है।
मृतक युवक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के पोखरिया झोपड़पट्टी वार्ड नंबर 36 के रहने वाले रामचंद्र पासवान का 22 वर्षीय पुत्र कन्हैया कुमार पासवान के रूप में की गई है। परिजनों ने बताया कि कन्हैया कुमार पासवान अपने घर से किसी काम के लिए सड़क पार कर रहा था तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उसे जबरदस्त कुचल दिया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
वहीं कुचलने के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया। मौत की खबर मिलते ही परिजनों ने शव को एनएच 31 पर रखकर मुआवजे की मांग को लेकर घंटों तक सड़क को जाम रखा। वहीं एनएच 31 सड़क जाम रहने से काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद समझा-बुझाकर किसी तरह लोगों को शांत कराया और सड़क जाम को छुड़वाया।
वहीं स्औथानीय पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि लोहिया नगर ओवर ब्रिज के पास लगातार सड़क दुर्घटना हो रही है। कई लोगों की सड़क हादसे में मौत भी हो चुकी है लेकिन जिला प्रशासन हो या यहां के स्थानीय प्रशासन इस पर कोई ध्यान नहीं दे रही है जिसके कारण से लगातार इस जगह पर लोग हादसे का शिकार बन रहे हैं।
बेगूसराय संवाददाता सुमित कुमार बबलू