नीजी फाइनेंस कंपनी के द्वारा साइबर ठगी की शिकायत लेकर सैकड़ों लोग पहुंचे डीएम कार्यालय बेगूसराय

सैकड़ों की संख्या में आक्रोशित लोगों को देखते हुए डीएम कार्यालय में लोगों का उक्त कंपनी में जमा की जाने वाली राशि का दस्तावेज जमा किया गया।

सैकड़ों की संख्या में आक्रोशित लोगों को देखते हुए डीएम कार्यालय में लोगों का उक्त कंपनी में जमा की जाने वाली राशि का दस्तावेज जमा किया गया।

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय में समाहरणालय स्थित जिलाधिकारी कार्यालय के समीप उस वक्त अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। जब सैकड़ों की संख्या में महिला एवं पुरुष अपनी शिकायत आवेदन जमा करने के लिए हंगामा करने लगे। दरअसल लोगों का आरोप है कि दो निजी कंपनी के द्वारा उन्हें साइबर फ्रॉड का शिकार बनाया गया है।

Midlle News Content

वर्षों तक पैसा जमा करने के बाद दोनों कंपनी के द्वारा ग्राहकों को पैसा नहीं दिया गया है। आज लोगों को जैसे ही किसी माध्यम से पता चला कि डीएम कार्यालय में आवेदन जमा किया जा रहा है कि सैकड़ों की संख्या में लोग वहां पहुंच गए और हंगामा करने लगे।

लोगों का आरोप है कि जब आवेदन देने के लिए लोग कार्यालय पहुंचे तो उन्हें खगड़िया जाने की बात कह कर कर्मियों ने टालने की कोशिश की लेकिन लोगों की अधिक संख्या और हंगामा को देखते हुए जिलाधिकारी कार्यालय में ग्राहकों का आवेदन लिया गया है। अब देखने वाली बात यह होगी कि आखिर सैकड़ों की संख्या में लोग साइबर ठगी के शिकार लोगों का जमा रूपया मिल पाता है या नहीं।

बेगूसराय संवाददाता सुमित कुमार बबलू

- Sponsored -

- Sponsored -