बेगूसराय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2 मार्च के संभावित कार्यक्रम को लेकर पदाधिकारी व जनप्रतिनिधियों ने लिया तैयारी का जायजा

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2 मार्च के संभावित कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। जगह का जायजा लेने उलाव हवाई अड्डा पहुंचे गिरिराज सिंह ने कांग्रेस सहित विपक्षियों पर जमकर निशाना साधते हुए कहाँ की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जुमलेबाजी नहीं करते बल्कि जुमलेबाजों को जवाब देते हैं।

Midlle News Content

उन्होने लालू यादव और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहाँ की आरजेडी कांग्रेस के पल्लू मे अपना मुँह छिपा रखा है। दस साल यूपीए की सरकार रही जिसमें लालू प्रसाद यादव भी भागीदार थे। जिसके शासन काल मे मुंगेर का पुल अधूरा का अधूरा पड़ा रहा। राजीब गाँधी के समय मे ही दो कार्यकाल जुमलेबाजी पर चुनाव जीता पर बेगूसराय मे पेट्रोकमिकल नहीं खुला।

पर नरेन्द्र मोदी की सरकार ने 25 हजार करोड़ का इन्वेस्ट कर इनपुट टैक्स भी बेगूसराय से बिहार सरकार को जा रहा है और पेट्रोकेमिकल की भी स्थिति आ गई है। नरेन्द्र मोदी जुमलेबाजी नहीं करते बल्कि जुम्मलेबाजो को जबाब देते है।बताते चले की केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह सोमवार को अपने समर्थको और कार्यकर्ताओं के साथ उलाव हवाई अड्डा पहुंचे।

जहाँ उन्होने 2 मार्च को संभावित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर स्थल निरीक्षण किया. गिरिराज सिंह ने बताया कि 2 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संभावित कार्यक्रम है। जिसकी पूरी जानकारी आज शाम तक मिल जाने की संभावना है।

डीएनबी भारत डेस्क

 

 

- Sponsored -

- Sponsored -