बेगूसराय में पशु चारा लाने के दौरान बाढ़ के पानी में डूबने से एक किसान की दर्दनाक मौत

DNB Bharat

घटना बछबाड़ा थाना क्षेत्र के चमथा गांव की है.

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय में पशु चारा लाने के दौरान बाढ़ के पानी में डूबने से एक किसान की दर्दनाक मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों में कोहरम मच गया। घटना बछबाड़ा थाना क्षेत्र के चमथा गांव की है। मृतक किसान की पहचान चमथा गांव के रहने वाले सोनू कुमार के रूप में की गई है। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया है कि गांव में बाढ़ का पानी आया हुआ है।

और इस बाढ़ के पानी से होकर पशु चारा लाने के लिए गया था। जब वह पशु चारा लेकर वापस लौट रहा था तो अचानक उनका पैर फिसल गया जिससे वह गहरे पानी में चला गया। और डूब गया। उन्होंने बताया है कि जब तक हम लोग की जानकारी मिली तब तक में सोनू कुमार बाढ़ के पानी में डूब गया।

काफी खोजबीन के बाद सोनू कुमार का शव बाढ़ के पानी से बरामद किया। फिलहाल इस घटना का सूचना स्थानीय लोगों ने बछबाड़ा थाना पुलिस को दी मौके पर बछबाड़ा थाने के पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई जुटी हुई हैं l।

TAGGED:
Share This Article