बहन पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर कलयुगी चचेरे भाई ने चाची को पीटा

DNB Bharat

बेगूसराय जिला के लोहियानगर थानाक्षेत्र अंतर्गत बाघा की घटना।

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय में अपने ही चचेरी बहन पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर एक चचेरे कलयुगी भाई ने अपनी चाची की जमकर पिटाई कर दी। इस घटना में चाची के सर पर गंभीर चोट आई है। जिसका इलाज सदर अस्पताल बेगूसराय में चल रहा है जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना लोहिया नगर थाना क्षेत्र के बाघा मोहल्ले की है।

पीड़ित सविता देवी ने बताया कि उसके भैसुर का लड़का रूपेश कुमार ने उनकी बेटी पर मोबाइल चोरी का झूठा आरोप लगाया और जब उनकी बेटी स्कूल से पढ़कर आई तो उसके साथ गाली-गलौज करने लगा और इसी बात को लेकर जैसे ही सविता देवी ने इसका विरोध किया।

रूपेश कुमार ने अपनी चाची सविता देवी की जमकर पिटाई कर दी। फिलहाल सविता देवी के द्वारा रूपेश कुमार के विरुद्ध लोहियानगर थाने में लिखित रूप से आवेदन दिया गया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।

TAGGED:
Share This Article