बेगूसराय में संदेहास्पद स्थिति में विवाहिता की मौत, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप

DNB Bharat

बेगूसराय जिला के खोदावंदपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत डीहा गांव की घटना।

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय में संदेहास्पद स्थिति में एक विवाहिता की मौत के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। एक तरफ जहां विवाहिता के मायके वालों ने पति पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है तो वहीं ससुराल पक्ष के लोग छत से कूद कर आत्महत्या की बात बता रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और छानबीन में जुट गई है। घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के डीहा गांव की है।

बेगूसराय में संदेहास्पद स्थिति में विवाहिता की मौत, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप 2

मामला साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के डीहा गांव की है जहां मृतक महिला की पहचान डीहा निवासी लंबू रजक की पत्नी सोनम देवी के रूप में की गई है। सोनम देवी के भाई गोलू कुमार ने बताया कि उसकी बहन की शादी वर्ष 2017 में हुई थी। शादी के वक्त अपने हैसियत के हिसाब से उपहार स्वरूप सारे सामान भी दिए गए थे। लेकिन बाद में सोनम देवी का पति लंबू रजक अपनी पत्नी पर शक करने लगा एवं आए दिन शराब के नशे में उसके साथ मारपीट करने लगा।

मंगलवार की शाम डीहा गांव के ग्रामीणों के द्वारा पटना जिले के मेकरा निवासी गोलू कुमार को मोबाइल पर सूचना दी गई कि उसकी बहन ने छत से कूद कर आत्महत्या कर ली। इस सूचना पर मायके वाले डीहा गांव पहुंचे तो उन्होंने सोनम देवी के शरीर पर चोट के निशान को भी पाया एवं गले में भी जख्म के निशान थे। मायके वालों ने सीधा-सीधा आरोप लगाया है कि शराबी पति लंबू राजक के द्वारा ही सोनम देवी की हत्या कर दी गई है और हत्या के बाद पूरे परिवार के लोग मौके से फरार हैं। अब पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि यह हत्या है या आत्महत्या।

बेगूसराय संवाददाता सुमित कुमार बबलू

TAGGED:
Share This Article