हर्षोल्लास के साथ सुहागिन महिलाओं ने मनाया तीज व्रत

बेगूसराय जिला के विभिन्न क्षेत्रों में तीज व्रत को लेकर देखा गया नवविवाहित महिलाओं में उत्साह।

बेगूसराय जिला के विभिन्न क्षेत्रों में तीज व्रत को लेकर देखा गया नवविवाहित महिलाओं में उत्साह।

डीएनबी भारत डेस्क 
भाद्रपद शुक्ल तृतीया को मनाएं जाने वाली हरीतालिका व्रत को वीरपुर प्रखंड क्षेत्र के साथ नौलाडीह, भवानंदपुर, वीरपुर पूर्वी, वीरपुर पश्चिम, गेंन्हरपुर, जगदर, पर्रा पंचायत में सोमवार को सुहागिन महिलाओं ने अपने अपने सौभाग्य की रक्षा के लिए एकाग्रचित्त भाव से शिव पार्वती की पुजा अर्चना धुमधाम से की।

Midlle News Content

प्रथम बार पुजा कर रही नवविवाताओं में ब्रत को लेकर विशेष उत्साह देखा गया है। इस संबंध में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंडितों ने बताया कि शिव जी को वर के रूप में पाने के लिए मां पार्वती ने सर्वप्रथम भाद्रपद शुक्ल में हस्त नक्षत्र से युक्त तृतीय तिथि को जंगल में अवस्थित एक सरोबर के किनारे बालू की शिव प्रतिमा बनाकर पुजा अर्चना की थी तब से यह व्रत मनुष्य लोक में प्रचलित हुआ है।

बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा

- Sponsored -

- Sponsored -