बेगूसराय में एक बार फिर अपराधियों ने दी बड़ी वारदात को अंजाम, एक छात्र का अपहरण कर निर्मम तरीके से गला रेतकर कर दी हत्या और शव को केले के बागान में फेंका
मृतक छात्र की पहचान कैथमा गांव के रहने वाले स्वर्गीय प्रवीण कुमार का पुत्र कन्हैया कुमार के रूप में हुई
बेगूसराय में एक बार फिर अपराधियों ने दी बड़ी वारदात को अंजाम, एक छात्र का अपहरण कर निर्मम तरीके से गला रेतकर कर दी हत्या और शव को केले के बागान में फेंका
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में एक बार फिर अपराधियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया जहां एक छात्र को अपहरण कर निर्मम तरीके से गला रेत कर हत्या कर शव को केले के बागान स्थित स्टेट बोरिंग के हऊदी में फेंक दिया। इस छात्र की हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कैथमा गांव की है। मृतक छात्र की पहचान कैथमा गांव के रहने वाले स्वर्गीय प्रवीण कुमार का पुत्र कन्हैया कुमार के रूप में हुई है।
परिजनों ने बताया कि कल घर से ट्यूशन पढ़ने के लिए बेगूसराय गया था उसके बाद अचानक वह घर से लापता हो गया घर वालों ने काफी खोजबीन किया लेकिन कोई अता पता नहीं चल सका आज ग्रामीणों के द्वारा सूचना मिली की केला बागान स्थित स्टेट बोरिंग के हऊदी में एक शव पड़ा हुआ है। परिजनों के द्वारा जब उस सब को देखने के लिए आया तो उसकी पहचान कन्हैया कुमार के रूप में की गई है।
उन्होंने बताया कि पहले कन्हैया कुमार को अपहरण किया उसके बाद निर्मम तरीके से गला रेतकर हत्या कर दी गई है। फिलहाल इस घटना के बाद मुफस्सिल थाने के पुलिस मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की तहकीकात में जुटी हुई है।
बेगूसराय से सुमित कुमार (बबलू)