पोस्टमार्टम करा कर लौट रहे वाहन में दुसरे वाहन ने मारी जोरदार टक्कर, चार लोग गंभीर रूप से घायल

DNB Bharat

बेगूसराय जिला के मुफस्सिल थानाक्षेत्र अंतर्गत राजोरा एसएच – 55 के पास की घटना।

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है जब पोस्टमार्टम करा कर वापस लौट रही पिकअप वैन और सामने से आ रही है एक दूसरी पिकअप वैन में आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमें की चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिनका इलाज सदर अस्पताल बेगूसराय में चल रहा है।

घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के राजोरा के समीप एस एच – 55 की है। घायलों की पहचान चेरियाबरियारपुर थाना क्षेत्र के करोड़ गांव निवासी मोहम्मद शहजाद, मोहम्मद असगर एवं शहजादी खातून के रूप में की गई है।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के करोड़ निवासी मोहम्मद असगर का भाई मोहम्मद अहसान तीन दिन पूर्व कावर झील में अपने दोस्तों के साथ गया था जहां डूबने से उसकी मौत हो गई थी।

तीन दिन बाद पुलिस ने शव को बरामद किया था और परिजन जब शव के पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंचे और पोस्टमार्टम के बाद वापस अपने घर जा रहे थे इसी क्रम में सामने से आ रही पिकअप वैन ने उनकी गाड़ी में ठोकर मार दी जिससे यह हादसा हुआ।

पीड़ित के अनुसार सामने से आ रही पिकअप वैन का ड्राइवर नशे की हालत में था। घटना की सूचना के बाद मुफस्सिल थाने की पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उनका इलाज चल रहा है।

TAGGED:
Share This Article