डंडारी प्रखण्ड में चला प्रशासन का बुलडोजर, पैक्स जमीन को कराया गया अतिक्रमणमुक्त
बेगूसराय जिला के डंडारी प्रखंड के तेतरी पंचायत में पैक्स की अतिक्रमित भूमि को डंडारी के सीओ कुमार अभिषेक एवं थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार एवं अन्य पुलिस बल की उपस्थिति में कराया गया अतिक्रमणमुक्त।
बेगूसराय जिला के डंडारी प्रखंड के तेतरी पंचायत में पैक्स की अतिक्रमित भूमि को डंडारी के सीओ कुमार अभिषेक एवं थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार एवं अन्य पुलिस बल की उपस्थिति में कराया गया अतिक्रमणमुक्त।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में भी अब यूपी के तर्ज पर सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर बुलडोजर के तर्ज पर कार्य का सिलसिला लगातार जारी है और इसी कड़ी में सोमवार की शाम डंडारी प्रखंड के तेतरी पंचायत में पैक्स की अतिक्रमित भूमि पर डंडारी के सीओ कुमार अभिषेक एवं थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार के द्वारा जेसीबी के माध्यम से पैक्स की जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।
हालांकि इस दौरान प्रशासनिक पदाधिकारियों को विरोध का भी सामना करना पड़ा। दरअसल तेतरी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष ब्रह्मानंद सिंह ने ग्रामीणों के द्वारा पैक्स की भूमि को अतिक्रमण करने की शिकायत लोक शिकायत पदाधिकारी के न्यायालय में की थी। उसके बाद प्रशासन ने वहां मापी करवा कर पैक्स की भूमि का चौहदी कायम किया एवं उसे अतिक्रमण मुक्त करवाया।
ग्रामीणों का आरोप है कि सीओ के द्वारा सही मापी नहीं करवाई गई एवं कुछ चिन्हित लोगों पर ही कार्रवाई करते हुए उन्हें उस जगह से बेदखल किया गया है। लेकिन प्रशासन की चौकशी भी खास देखने को मिली और पदाधिकारियों ने जबरन पैक्स की भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवा लिया।
बेगूसराय संवाददाता सुमित कुमार बबलू