बेगूसराय में लगभग 40 लाख मूल्य का अंग्रेजी शराब बरामद, ट्रक के साथ चालक एवं उपचालक गिरफ्तार
बेगूसराय जिला के सहायक थाना छौराही थानाक्षेत्र अंतर्गत का मामला, 350 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद
बेगूसराय जिला के सहायक थाना छौराही थानाक्षेत्र अंतर्गत का मामला, 350 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद
डीएनबी भारत डेस्क
बिहार सरकार का शराबबंदी कानून सफलता के सभी दावे धरती पटल पर खोखले नजर आ रहे हैं। हर रोज बिहार के अलग अलग जिलों में शराब के बड़े बड़े खेप के साथ शराब बेचने और पीने वाले गिरफ्तार किये जा रहे हैं। शराबबंदी मामले से जुड़े लाखो मामले न्यायालय में विचाराधीन हैं। बावजूद बेगूसराय सहित राज्य के अन्य जिलों में लगातार शराब की बड़ी खेप बरामद की जा रही है।
बिहार पुलिसिया व्यवस्था पर बड़ा सवाल उठाते हुए लोगों का सधा कहना है कि बिहार बार्डर चेक पोस्ट पास कर विभिन्न थाना के चेक पोस्ट को क्रास कर आखिर बेगूसराय तक शराब की बड़ी खेप बड़े बड़े ट्रकों में लोड कर पहुंचती कैसे है। और बिहार पुलिस के बड़े बड़े पदाधिकारी, थानाध्यक्ष, पुलिस बल और उत्पाद विभाग की टीम आखिर कर क्या रही है। शराब कारोबारियों और माफियाओं के हौसले बुलंद हैं और बिहार में शराबबंदी कानून पूरी तरह फेल है।
इसी कड़ी में बेगूसराय पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिसमें सहायक थाना छौराही थानाक्षेत्र से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्यवाई में लगभग 40 लाख रुपया से अधिक मूल्य का विदेशी शराब बरामद करने में सफलता पाई है। छौराही थाना पुलिस को सहायक थाना क्षेत्र स्थित दौलतपुर-मालीपुर सड़क पर राजोपुर के समीप कार्यवाई में मिली है सफलता।
थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने बताया कि रात्रि गश्ती के दौरान राजोपुर मोड़ के समीप उत्तराखंड नंबर के ट्रक यूके 87 ए 5415 को चालक आनंद कुमार एवं उपचालक राजपाल को ट्रक सहित गिरफ्तार किया गया। जब ट्रक की तालाशी ली गई तो ट्रक से 350 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद की गई। ट्रक चालक एवं उपचालक से छौराही पुलिस पूछताछ कर रही है।
बताते चलें कि पिछले शराब कारोबारी ने पिछले दिनों एक दरोगा की कुचलक हत्या कर दी थी। जिसके बाद नगर थानाक्षेत्र के हरहर महादेव चौक पर कंटेनर ट्रक से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब, बछवाड़ा थानाक्षेत्र से ट्रक सहित भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब एवं अभी छौराही थानाक्षेत्र से ट्रक के साथ चालक उपचालक की गिरफ्तारी के साथ भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। कहा जा सकता है कि बिहार में सरकार और पुलिस पस्त और शराब कारोबारी के हौसले मस्त हैं।