बेगूसराय के बखरी थाना क्षेत्र अंतर्गत बागवान गांव की घटना।
डीएनबी भारत डेस्क
11 अक्टूबर की शाम ठनका गिरने से बेगूसराय जिला अंतर्गत बखरी प्रखण्ड में एक महिला की मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना के संबंध में ग्रामीण एवं परिजन के अनुसार मृतक महिला गांव के ही खेत में मिर्च तोड़ने गई थी। देर शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजन खोजबीन में जुट गए पर कुछ पता नहीं चला। 12 अक्टूबर बुधवार की अहले सुबह बखरी थाना क्षेत्र अंतर्गत बागवन गांव के भैंसागाछी दॉह खेत में एक महिला का शव खेत में अचेता अवस्था में पाये जाने की खबर ने इलाके में सनसनी फैला दी। जब ग्रामीण एवं पीड़ित परिजन घटना स्थल पर पहुंचे तो मृतक महिला की पहचान बागवन गांव निवासी सकलदेव महतों की पत्नी लीला देवी के रूप में हुई।
बताया जाता है कि 11अक्टूबर की संध्या में तेज आंधी बारिश से पूर्व लीला देवी खेत मे मिरचाई तोड़ने गयी थी, उसी दौरान ठनका गिरने से उसकी मौत हो गयी। ग्रामीणों ने उक्त घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी। स्थानीय पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।