फुलवड़िया थानाक्षेत्र में ट्रक ने महिला को कुचला, घटनास्थल पर महिला की हुई दर्दनाक मौत
बेगूसराय जिला के नगर परिषद बरौनी क्षेत्र अंतर्गत फुलवड़िया था क्षेत्र के मिरचैया चौक की घटना।
बेगूसराय जिला के नगर परिषद बरौनी क्षेत्र अंतर्गत फुलवड़िया था क्षेत्र के मिरचैया चौक की घटना।
एसडीओ तेघड़ा एवं नगर परिषद चैयरमैन के प्रयास पीड़ित परिवार को तत्काल 50 हजार रूपया सरकारी स्तर पर आर्थिक सहयोग किया गया
डीएनबी भारत डेस्क
फुलवड़िया थानाक्षेत्र अंतर्गत नगर परिषद बरौनी के मिरचैया चौक पर ट्रक ने एक महिला को कुचल दिया। इस घटना में महिला की दर्दनाक मौत हो गई और नगर परिषद के सबसे व्यस्ततम चौक पर कुछ देर के लिए अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। उक्त घटना में ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। घटना की सूचना पर फुलवड़िया थाना की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई। वहीं मृतक महिला की पहचान फुलवड़िया 03 पंचायत के नप बरौनी वार्ड संख्या 04 कुम्हार टोली निवासी राजेश महतो उर्फ नेपल की लगभग 39 वर्षीय पत्नी ममता देवी के रूप में हुई। उक्त घटना में महिला के शरीर का उपरी हिस्सा बुरी तरह कुचला हुआ था। घटना की सूचना के बाद मृतिका के परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं फुलवड़िया थाना की पुलिस ट्रक को कब्जे में लेकर घटना की छानबीन में जुटी है।
50 हजार तत्काल एवं 05 लाख का मुआवजा मिलेगा पीड़ित परिजन को- संजीव कुमार
वहीं बरौनी नगर परिषद चैयरमैन संजीव कुमार घटना की सूचना के बाद आर्थिक रूप से बेहद कमजोर पीड़ित परिजन को तेघड़ा एसडीओ राकेश कुमार से बात कर उनके पहल पर तत्काल तीस हजार श्रमिक विभाग की ओर से एवं बीडीओ तेघड़ा राकेश कुमार से बात कर तत्काल बीस हजार रूपया राष्ट्रीय पारिवारिक योजना के तहत दिया गया एवं चैयरमैन ने बताया कि पीड़ित परिवार को सड़क दुर्घटना वीमा के तहत सरकारी स्तर पर मिलने वाले पांच लाख रूपया भी दिये जाने की विभागीय प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। साथ ही उन्होंने कहा पीड़ित परिवार को सरकारी एवं सामाजिक स्तर पर हर संभव मदद किया जाएगा।
करवा चौथ व्रत को लेकर सामान खरीदने आई थी बाजार
मृतक महिला को क्या मालूम था कि करवा चौथ व्रत का सामना खरीदने नहीं अपनी मौत की ओर जा रही है बाजार. जानकारों की मानें तो मृतक महिला करवा चौथ व्रत की हुई थी और सामान खरीदने बाजार आई थी, व्रत के कारण दोपहर में मिरचैया चौक पर चक्कर खाकर महिला गिर पड़ी और ट्रक के चपेट में आने से बुरी तरह कुचला गई। जिससे घटनास्थल पर ही महिला की मौत हो गई। ट्रक एफसीआई का खाद्य सामग्री लोड कर वाटिका चौक से मिरचैया चौक की तरफ आ रहा था जिसमें ठीक मिरचैया चौक के पास बजरंगबली स्थान के पास मुख्य सड़क पर मृतक महिला ट्रक के बाईं तरफ के अगले चक्के के नीचे आ गई और बुरी तरह कुचले जाने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई।महिला गृहणी थी। उसको एक लड़का एवं एक लड़की थी। जबकि उसका पति राजेश महतो उर्फ नेपल दैनिक मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता है।वहीं मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर फुलवड़िया पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया।