खोदावंदपुर में भू लगान वृद्धि के लिए राजस्व लगान वसूली शिविर का निर्धारण

बेगूसराय जिला के खोदावंदपुर प्रखण्ड में भु लगान में वृद्धि लाने हेतु अंचल अधिकारी ने पंचायतवार राजस्व वसूली शिविर का निर्धारण किया है।

बेगूसराय जिला के खोदावंदपुर प्रखण्ड में भु लगान में वृद्धि लाने हेतु अंचल अधिकारी ने पंचायतवार राजस्व वसूली शिविर का निर्धारण किया है।

डीएनबी भारत डेस्क 

भु लगान में वृद्धि लाने हेतु अंचल अधिकारी खोदावंदपुर ने पंचायतवार राजस्व वसूली शिविर का निर्धारण किया है। रैयत साक्ष्य के साथ निर्धारित तिथि को अपने पंचायत में आयोजित शिविर में लगान अद्यतन करते हुए ऑनलाइन लगान रशीद कटवा सकते हैं। इस कार्य के लिए हल्का कर्मचारी एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर को प्रतिनियुक्त किया गया है।

Midlle News Content

इसकी जानकारी देते हुए सीओ अमरनाथ चौधरी ने बताया कि प्रत्येक माह के दूसरा एवं चौथा गुरूवार को 10:30 बजे से 3:00 बजे दिन तक अंचल आधुनिक अभिलेखागार भवन खोदावंदपुर में बारियारपुर पूर्वी, बाड़ा, सागी तथा दौलतपुर पंचायत के रैयत ऑनलाइन रशीद कटवा सकते हैं।

यहां राजस्व कर्मचारी पवन कुमार पासवान, रामदेव मंडल, कुमार विक्की तथा डाटा एंट्री ऑपरेटर रंजीत कुमार को प्रतिनियुक्त किया गया है। बरियारपुर पश्चमी, खोदावंदपुर तथा मेघौल पंचायत के रैयत अंचल आधुनिक अभिलेखागार खोदावंदपुर में प्रत्येक माह के द्वितीय एवं चौथे मंगलवार को 10:30 से 3:00 बजे तक आयोजित शिविर में जाकर ऑनलाइन रशीद कटवा सकते हैं।

इस शिविर में राजस्व कर्मचारी पुष्पेंद्र कुमार पाल, पवन कुमार पासवान, कुमार रजनीश एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर रंजीत कुमार को प्रतिनियुक्त किया गया है। इसकी सूचना संबंधित राजस्व अधिकारी, प्रभारी राजस्व पदाधिकारी एवं उच्चधिकारी को प्रेषित किया गया है।

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नीतेश कुमार गौतम 

- Sponsored -

- Sponsored -