सहायक थाना गढ़हरा क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार को कुचला, एक की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत

बेगूसराय जिला के सहायक थाना गढ़हरा क्षेत्र अंतर्गत नगर परिषद बीहट पूराना कार्यालय के पास मुख्य सड़क पर की घटना।

बेगूसराय जिला के सहायक थाना गढ़हरा क्षेत्र अंतर्गत नगर परिषद बीहट पूराना कार्यालय के पास मुख्य सड़क पर की घटना।

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय में लगातार रफ्तार का कहर देखने को मिल रहा है।इसी कड़ी एक बार फिर तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार दो युवक को कुचल दिया। इसमें एक मोटरसाइकिल सवार युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि दूसरा ही वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है।

घटना सहायक गढ़हारा थाना क्षेत्र अंतर्गत ठकुरीचक एवं जीरोमाइल के बीच नगर परिषद बीहट पुराना कार्यालय के पास मुख्य सड़क पर की है। मृतक युवक की पहचान सिंघौल थाना क्षेत्र के उलाव गांव निवासी विमल शाह का पुत्र पंकज कुमार शाह के रूप में की गई है। जबकि घायल युवक की पहचान शंकर महतो का पुत्र पंकज कुमार के रूप में की गई।

Midlle News Content

परिजनों ने बताया कि मृतक पंकज कुमार का बहन का आज शगुन तिलक था। उसे शगुन तिलक में अपने दोस्त के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर बारो गांव जा रहा था। तेज रफ्तार ट्रक ने जीरोमाइल से पहले मुख्य सड़क पर मोटरसाइकिल में जोरदार धक्का मार दिया। जिससे मोटरसाइकिल पर सवार पंकज कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि दोस्त पंकज कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया।

फिलहाल इस घटना की सूचना पर गढ़हारा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। साथ ही घटना की सूचना पर मृतक के परिजन का रो रोकर बुरा हाल बना हुआ है। वहीं घटना के संबंध में ड्युटी पर तैनात सहायक थाना गढ़हरा एसआई कुंदन कुमार सिंह ने बताया है कि सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

जिसका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। बताते चले की पंकज शाह अपनी बहन की डोली सजाने के लिए शगुन तिलक के लिए गए थे। लेकिन भगवान की और कुछ मर्जी था उसका उधर से अर्थ ही निकलकर सामने आया। जहां शादी की खुशी गम में तब्दील हो गई।

बेगूसराय संवाददाता सुमित कुमार बबलू

 

- Sponsored -

- Sponsored -