बलिया में तीन बेटी के मां की संदिग्ध अवस्था में मौत, परिजन ने लगाया पति और ससुराल पक्ष पर हत्या करने का आरोप

बेगूसराय जिला के बलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत नूर जमापुर गांव की घटना।

बेगूसराय जिला के बलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत नूर जमापुर गांव की घटना।

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है जिसमें पति ने परिवार के अन्य सदस्यों से के साथ मिलकर 3 बच्चे की मां अपनी पत्नी की हत्या कर दी एवं परिवार के सदस्यों के साथ मौके से फरार हो गया। घटना बलिया थाना क्षेत्र के नूरजमापुर की है। मृतका की पहचान नूरजमापुर निवासी अभिमन्यु यादव की पत्नी ललिता देवी के रूप में की गई है।

Midlle News Content

उक्त मामले में मृतका के भाई एवं परिजनों ने आरोप लगाया है कि शादी के बाद सिर्फ 3 बच्चियां होने की वजह से परिवार वालों ने यातना देकर ललिता देवी की हत्या कर दी है।फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की छानबीन में जुट गई है।

बताते चलें कि साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के फुलपरास की रहने वाली ललिता देवी की शादी 7 वर्ष पूर्व बलिया थाना क्षेत्र के नूरजमापुर निवासी अभिमन्यु यादव से हुई थी। शादी के दो-तीन वर्षों तक सब कुछ ठीक-ठाक रहा। शादी के 7 वर्षों के दौरान मृतका ललिता देवी ने तीन पुत्री को जन्म दिया और यही पुत्रियां उसके लिए अभिशाप बन गई।

ससुराल पक्ष के लोगों के द्वारा लगातार दबाव बनाया जाता था कि मायके से पचास हजार नगद एवं गहने लेकर आओ तभी तुम्हारी बच्चियों की परवरिश हो पाएगी अन्यथा घर से निकाल दिया जाएगा। इस बात की शिकायत मृतका के द्वारा लगातार अपने भाई एवं मायके वालों से की जाती थी।

इस बीच मायके वालों ने पंचायती भी की थी एवं अभिमन्यु यादव को समझाने का प्रयास भी किया था। बीते शाम भी अभिमन्यु यादव के द्वारा नशे की हालत में ललिता देवी से मारपीट की गई एवं अभिमन्यु यादव ने मोबाइल के माध्यम से ललिता देवी के मायके वालों एवं रिश्तेदारों को ललिता देवी के हत्या की धमकी दी। जब तक परिवार के लोग पहुंच पाते तब तक आरोपी अभिमन्यु यादव ने ललिता देवी की हत्या कर दी एवं मौके से फरार हो गया।

बेगूसराय संवाददाता सुमित कुमार बबलू

- Sponsored -

- Sponsored -