बेगूसराय जिला के हड़ताली चौक पर न्याय की आश में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठा पूरा परिवार।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में अपराधियों के डर से पूरे परिवार साहित जानमाल की रक्षा को लेकर हड़ताली चौक पर आज दूसरा दिन भी अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी। इस दौरान छोटे-छोटे बच्चों सहित पूरे परिवार इस ठंड में अपने न्याय पाने के लिए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए हैं।
बताते चले कि शाम्हो थाना क्षेत्र निवासी संजीव कुमार झा ने बताया है कि गांव ही रहने वाले कुख्यात अपराधी यशवंत चौधरी उर्फ भुल्ला के के द्वारा 5 लाख रुपए की रंगदारी घर पर चढ़कर मांग किया। 5 लाख रुपए की रंगदारी नहीं देने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी।
पीड़ीत परिवार ने अपराधी के खिलाफ लगातार पुलिस में शिकायत किया। लेकिन इसके बावजूद पुलिस ने कोई कारगर कदम नहीं उठाया। जिसका नतीजा है कि लगातार अपराधियों के द्वारा पीड़ित को जान से मारने की धमकी दी जा रही है।
वहीं पीड़ित संजीव कुमार झा ने यह भी बताया है कि इस घटना के संबंध में बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार को भी जानमाल की रक्षा को लेकर न्याय की गुहार लगाई हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि अपराधियों के द्वारा घर पर चढ़कर 5 लाख रंगदारी की मांग की जा रही है। लेकिन पुलिस प्रशासन इस पर कोई ध्यान नहीं दिया।
उन्होंने बताया कि यशवंत चौधरी उर्फ भुल्ला टॉप टेन अपराधी है। और उसके खिलाफ कोई भी कोई भी आवाज उठाता है तो वो उसे जान से मार देता है। उसे अपराधी के डर से पूरे परिवार आज न्याय के लिए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं। उन्होंने बताया कि जब तक उसे अपराधी के खिलाफ पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर पूरे परिवार बैठे रहेंगे।
उन्होंने बताया कि लगातार को कुख्यात अपराधियों के द्वारा घर पर आकर गोलीबारी की घटना को अंजाम देता है। लेकिन इसके बावजूद भी पुलिस उसे पकड़ नहीं पा रही है। उन्होंने बताया है कि इस ठंड में छोटे-छोटे बच्चों के साथ न्याय पाने के लिए हारताली चौक पर धरना पर बैठे हुए हैं। उन्होंने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाया है कहा है कि पुलिस अपराधी के साथ गठजोड़ है जिसका नतीजा है कि उसे अपराधी को पकड़ नहीं पा रही है।
बेगूसराय संवाददाता सुमित कुमार बबलू