बेगूसराय में 11 हजार विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत

बछवाड़ा थाना क्षेत्र के गोधना पंचायत का मामला।

0

पशुचारा लाने गया व्यक्ति का 11 हजार विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से मौके पर हुई मौत। बछवाड़ा थाना क्षेत्र गोधना पंचायत की घटना

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगुसराय जिला के बछवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत गोधना पंचायत में सोमवार की सुबह 11 हजार वोल्ट तार के चपेट में आने से 50 वर्षीय व्यक्ति की मौके पर मौत हो गयी। मृतक की पहचान गोधना पंचायत के वार्ड संख्या 9 गाछी टोला निवासी स्व जूलो महतो के 50 वर्षीय पुत्र अरुण महतो के रूप में किया गया है।

Midlle News Content

ग्रामीणों के अनुसार मृतक पशुपालक सुबह अपने घर से बगल के खेत में पशु आहार के लिए घास लाने गया था।घास काटने के बाद घास के बोझे को बांस की करची से बांधने के दौरान खेत के बगल से गुजरे 11 हजार वोल्ट के तार नीचे से गुजरने के कारण करची का विद्युत प्रवाहित 11 हजार तार के संपर्क में आ जाने से पशुपालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।

मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। घटना की सूचना ग्रामीणों द्वारा स्थानीय पुलिस को दी गई। वहीं घटना स्थल पर पहुंच बछवाड़ा थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगुसराय सदर अस्पताल भेज दिया। घटना की सूचना मिलते ही पंचायत मुखिया प्रतिनिधि राजीव कुमार चौधरी, सरपंच नीरज कुमार एवं अन्य जनप्रतिनिधि व समाजसेवी मृतक के आवास पर पहुंचकर मृतक परिजनों का ढांढस बढ़ाया एवं आपदा से पीड़ित परिवार को मुआवजा देनें की मांग प्रखण्ड पदाधिकारी से की।

बछवाड़ा, बेगूसराय से सुजीत कुमार 

 

- Sponsored -

- Sponsored -