बीडीओ ने स्वच्छता प्रेक्षकों के साथ किया बैठक, दिए आवश्यक निर्देश

डीएनबी भारत डेस्क

वीरपुर बीडीओ अरुण कुमार ने सोमवार को प्रखंड कार्यालय में में प्रखंड क्षेत्र के नौला, डीह, भवानंदपुर, वीरपुर पूर्वी, वीरपुर पश्चिम, गेंन्हरपुर, जगदर, पर्रा पंचायत के स्वच्छता प्रेक्षकों के साथ अध्यतन कार्यों को लेकर समीक्षात्मक बैठक किया। बैठक में 31 मार्च 2024 तक ओडीएफ, यूजर्स चार्ज,जीओ टैग, भूक्तान, रेट्रो फिटिंग,, कचरा संग्रह निकाई का निर्माण आदि को लेकर विस्तार से चर्चा किया गया।

Midlle News Content

कार्यों की प्रगति में सिथलता बरतने वाले भवान्दपुर पंचायत और डीह पर पंचायत के स्वच्छता प्रेक्षकों से अस्पष्टी करण भी पुछा गया है।इस संबंध में बीडीओ अरुण कुमार निराला ने बताया कि सरकार पंचायतों को साफ-सुथरा रखने के लिए गाइडलाइन जारी किया है। इसके लिए कर्मीयों को भी बहाल किया गया है।वैसी इस्थिती में भवानंदपुर और डीह पर पंचायत के स्वच्छता प्रेक्षकों से अस्पष्टी करण मांगा गया है।

मौके पर स्वच्छता प्रखंड समन्यवक शबनम कुमारी, स्वच्छता प्रेक्षकों संजय कुमार दास, विवेक कुमार, सत्यम कुमार, विजय कुमार, ऋषि कपूर, सुजीत कुमार, मुकेश कुमार दास, चंद्रमौली आदि सभी स्वच्छता प्रेक्षक मौजूद थे।

बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -