बेगूसराय में भूमिहीनों के बीच वितरित की गई बासगीत पर्चा, मंत्री आलोक मेहता ने कहा…

डीएनबी भारत डेस्क 

Midlle News Content

बेगूसराय में आज सैकड़ों भूमिहीन परिवारों के बीच बासगीत पर्चा का वितरण किया गया। पर्चा वितरण में बिहार सरकार के भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री आलोक कुमार मेहता भी शामिल हुए। आलोक कुमार मेहता के हाथों इन भूमिहीन परिवार के लोगों को बासगीत पर्चा का वितरण किया गया। इस मौके पर आलोक कुमार मेहता ने कहा कि बिहार सरकार गरीबों के उत्थान के लिए कृतसंकल्पित है और इसी करी में पूरे बिहार में ऑपरेशन बसेरा के तहत भूमिहीन व्यक्तियों के बीच पर्चा का वितरण किया जा रहा है। सरकार आगे भी भूमिहीन परिवारों को चिन्हित कर पर्चा वितरण का काम करेगी। क्योंकि नीतीश कुमार एवं तेजस्वी की सरकार ने संकल्प लिया है कि अगले 1 वर्ष में बिहार में कोई भी व्यक्ति भूमिहीन एवं आवासविहीन नहीं रहेगा।

उन्होंने हसनपुर चीनी मिल से संबंधित बात करते हुए कहा कि आज हसनपुर चीनी मिल की वजह से किसान समृद्ध हो रहे हैं और हसनपुर चीनी मिल के दायरे में जितने भी चिन्हित गन्ना किसान है उनके गन्ने की खरीद की जा रही है। वहीं जो दायरे से बाहर के गन्ना उत्पादक किसान हैं उनके लिए बेगूसराय में ही गुर से तैयार होने बाले ब्राउन शुगर एवं शक्कर उत्पादन के कुटीर उद्योग लगाए जा रहा है। जो एक तरफ लोगों को रोजगार प्रदान करेगा तो वही गन्ना किसानों को भी आर्थिक रूप से मदद हो पाएगी। वहीं उन्होंने बांध किनारे बसे भूमिहीन परिवारों के संबंध में कहा कि उन परिवारों को भी चिन्हित किया जा रहा है और आगे आने वाले दिनों में सभी को सूची बनाकर बासगीत पर्चा प्रदान की जाएगी।

- Sponsored -

- Sponsored -