बरौनी पुलिस ने सघन वाहन जांच के दौरान एक पिकअप गाड़ी से 135 कार्टून विदेशी  शराब किया बरामद

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले में लोकसभा चुनाव चुनाव को लेकर बरौनी थाना पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र एवं एन एच 28 पर सघन वाहन जांच किया जा रहा है। वाहन जांच के दौरान 1 मई को दौरान बरौनी थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता प्राप्त हुआ। मिली जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र अन्तर्गत एन एच 28 पर मां शैल सर्विस पैट्रोल पंप असुरारी के समीप एक बोलेरो पिक अप गाड़ी नम्बर-बीआर 33 एम 5441 की सघन तलाशी ली गई। जिसमें भारी मात्रा में प्रतिबंधित शराब कच्चा आलू के पैकेट के बीच में होने की पुष्टि हुई।

जिसके बाद पुलिस ने गाड़ी नम्बर-बीआर 33 एम -5441 को विधिवत रूप से जब्त कर लिया। जब्त किए गए गाड़ी में किंग फिशर स्ट्रोंग प्रिमियम बियर 500 एम एल की 135 कार्टून के 3312 बोतल में 1656 लीटर शराब बरामद किया। तथा बरामद किए गए शराब के साथ साथ 40 किलोग्राम के 11 पैकेट में 440 किलोग्राम कच्चा आलू, मोबाईल फोन, फास्ट ट्रैकर सहित अन्य चीजें भी जब्त कर लिया। वहीं गाड़ी नम्बर-बीआर 33 एम 5441 के चालक समस्तीपुर जिले में कल्याणपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत तीरा जकमगपुर निवासी विन्देश्वर राय के पुत्र राम कुमार राय उर्फ राम कुमार मंडल को बरामद शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया।

Midlle News Content

पुलिसिया पुछताछ में प्रारंभिक तौर पर चालक राम कुमार राय उर्फ राम कुमार मंडल ने बताया है कि वह पश्चिम बंगाल के किसी गांव से लाया है और शराब कारोबारी समस्तीपुर जिले में मुफस्सिल थाना क्षेत्र अन्तर्गत मुसापुर वार्ड संख्या -28 निवासी शंभू शाह के पुत्र बिरजू साह के यहां अनलोड करते हैं।इस दौरान तीन मोबाइल धारकों द्वारा फोन कर हमें रास्ते और स्थान बतलाया जाता है। वहीं लोकसभा चुनाव से ठीक पहले भारी मात्रा में बरौनी थाना पुलिस द्वारा शराब किए जाने से तरह तरह की चर्चाएं हो रही है तो दुसरी ओर इस बड़ी कार्रवाई से शराब कारोबारियों के हौसलें पस्त हो गए हैं।

वह चुनाव के मद्देनजर महंगें कीमतों पर इस शराब को बेचते। वहीं इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष बरौनी रजनीश कुमार ने बताया कि मामले में पुलिस को गुप्त सूचना मिली पहले से ही थाना क्षेत्र एवं एन एच 28 पर जीरोमाइल ओवरब्रिज और मां शैल सर्विस पैट्रोल पंप असुरारी के बीच में सघन वाहन जांच किया जा रहा था।जिस दौरान गाड़ी नम्बर-बीआर 33 एम -5441 को जब्त कर लिया गया। जब्त गाड़ी में 1656 लीटर शराब बरामद किया गया है और गाड़ी के चालक समस्तीपुर जिले में कल्याणपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत जकमगपुर निवासी विन्देश्वर राय के पुत्र राम कुमार राय उर्फ राम कुमार मंडल को गिरफ्तार कर लिया गया है

कागज़ी प्रकिया पूरी कर अग्रेत्तर कारवाई हेतु शुक्रवार को  न्यायालय भेज दिया जाएगा। साथ ही इस कारोबार में और किसकी संलिप्तता है पुलिस इसकी भी पड़ताल कर रही है। मामले में कांड के सुचक एस आई मो आलमगीर के शिकायत के बरामद किए शराब की जब्ती सुची और गिरफ्तार चालक, वाहन मालिक, कारोबार में प्रयुक्त मोबाइल के धारक सहित अन्य पर थाना कांड संख्या 162/24 दर्ज कर लिया गया है।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -